Form 16:इनकम टैक्स रिटर्न भरने का सीजन जब भी आता है फॉर्म 16 का नाम सबसे ज्यादा सुनने को मिलता है। जो लोग नौकरीपेशा लंबे वक्त से कर रहे हैं उन्हें तो इस बारे जानकारी होती है लेकिन जिन लोगों ने नई-नई जॉब की शुरुआत की है उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी ही नहीं होती।ऐसे में अगर आप भी इस बारे में सुनकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे आखिर फॉर्म 16 होता क्या है और यह आपके किस काम आता है।
क्या होता है फॉर्म-16
फार्म 16 नियोक्ताओं की तरफ से कर्मचारियों को जारी किया गया एक प्रमाण पत्र होता है जो इस बात की गारंटी देता है कि टीडीएस को कर्मचारियों की ओर से आयकर विभाग द्वारा काटा गया है और जमा किया गया है। इसमें कर्मचारियों को दी गई सैलरी, कर्मचारियों के द्वारा क्लेम किए गए डिडक्शन और नियोक्ता के द्वारा काटे गए टीडीएस की जानकारी होती है। इनकम टैक्स अधिनियम के धारा 203 के तहत यह हर कंपनियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है कि वह अपने कर्मचारियों को फॉर्म 16 दें जिसमें उनकी आय पर काटे गए टीडीएस की पूरी जानकारी हो। (यूपी पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए क्या करें)
भारत सरकार के नियमों के मुताबिक हर वेतन उठाने वाले व्यक्ति जिसकी आय इनकम टैक्स ब्रैकेट के तहत आती है वह फॉर्म 16 भर सकते हैं। यानी ₹300000 के ऊपर के वार्षिक आय वाले लोगों को टैक्स भरना पड़ता है।
यह भी पढ़ें-बैंक KYC करते समय इन बातों का रखें ध्यान, फ्रॉड से बच सकते हैं आप
इस फॉर्म को लेने के लिए आपको नियोक्ता से संपर्क करना पड़ता है।अगर आप नौकरी छोड़ भी देते हैं तब भी आपको यह फॉर्म मिलता है। अगर कंपनी फार्म जारी नहीं करता है तो उस पर जुर्माना लग सकता है इनकम टैक्स एक्ट की धारा 272 के तहत रोजाना ₹100 की पेनल्टी लग सकती है
अगर आपका टीडीएस कटता है और इसके बावजूद आप फॉर्म नहीं भरते हैं तो कंपनी टीडीएस का पैसा टैक्स के रूप में आयकर विभाग को जमा कर देती है।
यह भी पढ़ें-Internet Shutdown: आखिर सरकार कैसे बंद करती है इंटरनेट? जानें इसके पीछे की पूरी प्रक्रिया
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों