बैंक KYC करते समय इन बातों का रखें ध्यान, फ्रॉड से बच सकते हैं आप

KYC बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को बेहतर तरीके से जानने और उनकी पहचान सत्यापित करने की एक प्रक्रिया है। लेकिन, ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले इस सुविधा का फायदा उठाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। 

what are the rules of kyc in hindi

KYC यानी Know Your Customer, बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को बेहतर तरीके से जानने और उनकी पहचान सत्यापित करने की प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया ग्राहकों को धोखाधड़ी और अन्य वित्तीय अपराधों से बचाने में मदद करती है। लेकिन, ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले इतने स्मार्ट होते हैं कि बैंक केवाईसी के नाम पर लोगों की डिटेल्स जानकर बैंक से सारे पैसे लूट लेते हैं।

आए दिन, बैंक KYC से संबंधित धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते हैं। इसके लिए स्कैमर्स खाता धारकों को फोन करके बैंक केवाईसी करने के लिए फोर्स करते हैं और नहीं किए जाने पर उनके बैंक अकाउंट बंद कर दिए जाएंगे की बात कहते हैं। हैरत की बात यह है कि कुछ पढ़े-लिखे लोग भी उनके झांसे में फंस जाते हैं। हालांकि, इसके खिलाफ आरबीआई भी सूचनाएं जारी करते रहती है। अभी हाल ही में आरबीआई ने बैंक केवाईसी में किन बातों का ध्यान रखना अनिवार्य है के बारे में बताया है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

बैंक KYC करते समय किन बातों का रखें ध्यान (What Things Should Be Kept In Mind While Doing Bank KYC)

What Things Should Be Kept In Mind While Doing Bank KYC

अपने बैंक से करें संपर्क

आरबीआई के अनुसार, अगर कोई भी ग्राहक केवाईसी अपडेट करना चाहते हैं या केवाईसी करवाना चाहते हैं तो इसके लिए सीधे अपने बैंक या वित्तीय संस्थान से ही संपर्क करें। किसी भी कॉल पर भरोसा ना करें।

आधिकारिक वेबसाइट से ही बैंक का संपर्क नंबर लें

प्रत्येक बैंक और वित्तीय संस्थान अपने ग्राहकों की सहायता के लिए जरूरी डिटेल्स आधिकारिक वेबसाइट या अपने ऐप पर साझा करते हैं। इसलिए बैंक से संबंधित जानकारी के लिए उनके आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाने की सलाह दी जाती है।

धोखाधड़ी के बारे में तुरंत रिपोर्ट करें

KYC process in hindi

आरबीआई ने यूजर्स एक और महत्वपूर्ण सलाह देते हुए कहा है कि अगर आपके साथ किसी तरह का कोई फ्रॉड हुआ है तो इसके लिए बैंक या वित्तीय संस्थान को जल्द से जल्द रिपोर्ट करें।

लॉगिन क्रेडेंशियल को न करें शेयर

स्थिति चाहे जैसी भी हो, कभी भी अपने खाते के लॉगिन क्रेडेंशियल, पिन, कार्ड की जानकारी, पासवर्ड या ओटीपी जैसी चीजें किसी के साथ साझा न करें।

अनजान ऐप्स या वेबसाइटों से बनाएं दूरी

what are the steps in kyc process

अनधिकृत वेबसाइटों या ऐप्स के माध्यम से किसी भी डेटा या जानकारी को शेयर करने से दूर रहें। किसी भी तरह के बैंक संबंधित डिटेल्स की जानकारी लेने के लिए गूगल की मदद ना लें। इसके लिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट का जी इस्तेमाल करें।(क्या है जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट)

इसे भी पढ़ें-Paytm Payment Banks पर RBI का तगड़ा एक्शन! क्या कर पाएंगे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन? यहां दूर करें कंफ्यूजन

एसएमएस से प्राप्त लिंक को करें इग्नोर

मोबाइल फोन या ईमेल के माध्यम से प्राप्त संदिग्ध लिंक पर क्लिक कभी भी क्लिक न करें। क्योंकि इससे आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप चाहें तो आरबीआई के इस नोटिफिकेशन को आधिकारिक वेबसाइटhttps://rbi.org.in/ पर पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-लोन नहीं भरने पर रिकवरी एजेंट्स कर रहे हैं परेशान तो कस्टमर्स जान लें RBI के ये गाइडलाइंस

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP