RBI Guidelines For Loan Recovery: लोन न चुकाने पर रिकवरी एजेंट्स द्वारा परेशान किए जाने की कई शिकायतें सामने आती हैं। अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रिकवरी एजेंटों के लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन उन्हें करना होता है।
असल में जब भी ग्राहक समय से लोन न चुका पाने पर डिफॉल्ट की कैटेगरी में पाया जाता है, तो ऐसे मामले में तीन पक्ष जुड़े होते हैं, ग्राहक, बैंक और रिकवरी एजेंट। बैंक या इंश्योरेंस कंपनी लोन के भरपाई के लिए रिकवरी एजेंट्स को हायर करते हैं, ताकि रिकवरी एजेंट्स ग्राहक से लोन बकाया वसूल कर सकें। इन रिकवरी एजेंट्स को लोन वसूल करने पर बैंक या इंश्योरेंस कंपनी कमीशन भी मिलता है। ऐसे में रिकवरी एजेंट्स के पास कमीशन पाने का यही तरीका होता है कि आपसे किसी भी तरह से वसूली कर लें।
इसे भी पढ़ें: जानें कटे-फटे नोटों को बदलने के बारे में क्या कहता है RBI
कभी-कभी रिकवरी एजेंट्स किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं, वे गाली-गलौज या धमकी देने कर उतर जाते हैं। जिससे ग्राहक के मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इसे लेकर कुछ मामलों में तो ग्राहक खुदकुशी करने जैसे कदम उठा लेते हैं।
यह जानकारी बैंकों द्वारा लोन वसूली के लिए किए जाने वाले वैध तरीकों को समझने में आपकी मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें: अब केवल 1 परसेंट इंटरेस्ट रेट पर मिलेगा सबसे सस्ता पीपीएफ लोन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
लोन सेटलमेंट के वक्त बैंक की ओर से ग्राहकों को सभी उपलब्ध विकल्प दिए जाने चाहिए।
बैंक अगर ग्राहक की किसी चल-अचल संपत्ति की नीलामी कर रहे हैं, तो उन्हें इसे Securitisation and Reconstruction of Financial Assets and Enforcement of Security Interest Act, 2002 (SARFAESI Act) और Security Interest (Enforcement) Rules, 2002 के प्रावधानों के तहत ही करना होगा।
यह जानकारी आपको बैंकों द्वारा लोन वसूली के लिए किए जाने वाले वैध तरीकों को समझने में मदद करेगी। अगर आपको कोई समस्या या संदेह है, तो आप आरबीआई या संबंधित बैंक से संपर्क कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।