क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट समझने में कई बार कंफ्यूजन बना रहता है। पिछले महिने या दिवाली और दशहरा जैसे त्योहार पर खरीदारी करने के बाद क्रेडिट कार्ड पेमेंट के लिए एक लंबा चौड़ा बिलिंग डॉक्यूमेंट के तौर पर स्टेटमेंट भेज देता है। अक्सर ऐसा भी होता है कि हम बिना समझे पेमेंट कर देते हैं, जिसका बाद में अलग अलग तरह से इंटरेस्ट भरना पड़ जाता है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना आपके फाइनेंशियल प्लानिंग में जितना मदद करता है, वहीं अगर क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को न समझा जाए तो ये उतना ही जोखिम भरा हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट एक बिलिंग डॉक्यूमेंट होता है जो बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट में हाल की एक्टिविटी सारांश के तौर पर प्रस्तुत करता है। यह स्टेटमेंट, आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं, इसके बारे में जानकारी प्रदान करता है और आपको यह समझने में मदद कर सकता है कि आपके द्वारा पेमेंट की जाने वाली राशि कहां और किसके अकाउंट में ट्रांजैक्शन किया गया है। क्रेडिट कार्ड से की जाने वाली पिछली महिने या फाइनेंनसियल साइकल में परचेज और पेमेंट के ट्रांजैक्शन की जानकारी स्टेटमेंट से हासिल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों महिलओं के पास होना चाहिए क्रेडिट कार्ड? जानें इसके फायदे
इसमें आपकी क्रेडिट कार्ड में रजिस्टर की गई निजी जानकारी के साथ-साथ बकाया राशि, क्रेडिट कार्ड लिमिट, अकाउंट समरी में ओपनिंग बैलेंस की जानकारी, पिछले साइकिल में बकाया राशि और ओवर लिमिट, घरेलू ट्रांजैक्शन, रिवॉर्ड पॉइंट्स की समरी और ऑफर्स से जुड़ी सारी जानकारियां उपलब्ध होती हैं।
किसी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में आमतौर पर ये जानकारी शामिल होती है:
यह वह अवधि होता है, जिसके लिए आपके क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट कवर करता है। उदाहरण के लिए, अगर आपका बिलिंग साइकिल 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलता है, तो आपका स्टेटमेंट 1 फरवरी को या इसके बाद ही जारी किया जाएगा और इसमें 1 जनवरी से 31 जनवरी तक की सारी लेन देन की एक्टिविटी या ट्रांजैक्शन की डिटेल शामिल होगी।
यह वह राशि होती है जो आपके पिछले बिलिंग साइकिल के आखिर में आपके अकाउंट में राशि बकाया थी।
ये आपके वर्तमान में बिलिंग साइकिल के दौरान किए गए नए शुल्क होते हैं। इन शुल्कों में आपके क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी, एडवांस में कैश और ब्याज शुल्क शामिल हो सकते हैं।
ये आपके वर्तमान में बिलिंग साइकिल के दौरान आपके द्वारा किए गए पेमेंट की पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हैं। इसके तहत आपने अब तक कितना पेमेंट किया है डिटेल में समझ सकते हैं।
यह वह राशि होती है, जो आपने अपने वर्तमान बिलिंग साइकिल के दौरान अपनी क्रेडिट लिमिट से खर्च की गई है। इससे आप क्रेडिट कार्ड लिमिट की जानकारी पा सकते है।
इसे भी पढ़ें: Credit Card Rules: जानिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए ये सभी जरूरी नियम, नहीं करना पड़ेगा मुसीबत का सामना
यह वह राशि होती है, जो आप अपनी क्रेडिट लिमिट से अभी तक खर्च नहीं कर पाए हैं।
यह वह न्यूनतम राशि होती है, जो आप अपने बिल का पेमेंट हर महीने कर सकते हैं।
अगर आप अपने बिल का पूरा पेमेंट नहीं करते हैं, तो आपको ब्याज शुल्क देना होगा। ब्याज शुल्क आम तौर पर एक परसेंट के इंट्रेस्ट रेट पर चक्रवृद्धि के आधार पर लगाया जाता है।
यह वह राशि है जो आपके बिल का पेमेंट करने के बाद भी आपके अकाउंट में बकाया रह गया है या आपने पूरा पेमेंट नहीं किया है, तो इसे बकाया राशि कहा जाता है।
अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को समझना काफी महत्वपूर्ण होता है ताकि आप अपने खर्च पर कंट्रोल कर सकें और अपने क्रेडिट स्कोर को बनाए रख सकें। अगर आप अपने स्टेटमेंट में कोई कमीं पाते हैं, तो आपको तुरंत अपने क्रेडिट कार्ड कंपनी या संबंधित बैंक से संपर्क करना चाहिए।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।