herzindagi
How does emotional abuse work

शादी में क्या होता है इमोशनल एब्यूज? महिलाओं को पता होनी चाहिए ये बातें

जरूरी नहीं कि हर तरह के शोषण के निशान शरीर पर ही दिखें। शादी के बाद कई बार इमोशनल एब्यूज ज्यादा नुकसानदेह साबित हो सकती है। 
Editorial
Updated:- 2023-08-10, 17:21 IST

भारत में इमोशनल ट्रॉमा पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है। हमारे देश में डिप्रेशन, एंग्जाइटी और मेंटल स्ट्रेस को अभी भी महज घबराहट का नाम देकर जाने दिया जाता है। इमोशनल एब्यूज जैसा टर्म समझने में कई साल लग जाते हैं। बच्चे को बड़े होते वक्त उसके लुक्स, पढ़ने-लिखने के तरीके, उसकी पर्सनैलिटी के लिए ताने मारना भी एक तरह का इमोशनल एब्यूज ही है। चाइल्डहुड ट्रॉमा की शुरुआत भी यहीं से आती है। पर आज हम जिस एब्यूज की बात करने जा रहे हैं, वो एक बहुत संजीदा रिश्ते में होती है। 

शादी के बाद फिजिकल या फाइनेंशियल एब्यूज के बारे में तो सब समझ जाते हैं, लेकिन इमोशनल एब्यूज और मेंटल ट्रॉमा की बात यहां भी नहीं होती। 'पति-पत्नी के बीच ये सब होता रहता है' और 'तुम्हें ये सब समझना चाहिए' जैसी बातें बोलकर हम अपने घरों में होने वाली इमोशनल एब्यूज पर ध्यान नहीं देते हैं। 

क्या है इमोशनल एब्यूज?

इमोशनल एब्यूज में किसी को डराना, कंट्रोल करना, अकेला छोड़ना, उन्हें बुरा-भला कहना या उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाना आ सकता है। इसमें फिजिकल वायलेंस शामिल नहीं होती है। इमोशनल वॉयलेंस आपके करीबी इंसान के साथ हो सकती है, आपके साथ हो सकती है या बच्चों के साथ भी हो सकती है। जरूरी नहीं कि इमोशनल एब्यूज सिर्फ पार्टनर ही करे। ससुराल का कोई अन्य सदस्य भी ऐसा कर सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्या है गैसलाइटिंग? क्या रिलेशनशिप के मामले में यह शब्द बार-बार होता है यूज?

इस तरह का एब्यूज या तो किसी इंसान के व्यवहार से समझ आता है या फिर उसके शब्दों से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस तरह का एब्यूज अमूमन एक मजाक या फिर एक आम घटना से शुरू होता है, लेकिन यह बार-बार बढ़ सकता है।  

emotional abuse in relationship

ऐसा नहीं है कि इमोशनल एब्यूज के लक्षण शादी के तुरंत बाद ही दिखने लगें। कई बार इस तरह का एब्यूज दिखने में कई साल लग जाते हैं। 

जिसके साथ यह हो रहा है उसे कई बार इसका अंदाजा ही नहीं लगता कि उसके साथ एब्यूज हो रहा है। 

किस तरह से होता है इमोशनल एब्यूज?

इमोशनल एब्यूज के लक्षणों को अधिकतर आम व्यवहार मान लिया जाता है, लेकिन यह किसी व्यक्ति की सेल्फ रिस्पेक्ट पर बहुत असर डाल सकते हैं। 

बेइज्जती करना : बार-बार किसी की बेइज्जती करना, दूसरों के सामने मजाक उड़ाना एक तरह का इमोशनल एब्यूज है। 

बार-बार बुराई करना: मजाक उड़ाने के अलावा आपके हर काम में मीन-मेख निकालना और बेइज्जती करना भी एक तरह का इमोशनल एब्यूज होता है। आपके किसी भी अचीवमेंट को सिरे से नकार देना और फिर आपके काम की इज्जत ना करना भी एक तरह का इमोशनल एब्यूज है। 

बार-बार ऊंची आवाज में बात करना : सेल्फ रिस्पेक्ट खत्म करने का यह भी एक कारण हो सकता है। बार-बार ऊंची आवाज में बात करना अच्छा नहीं माना जा सकता है। भले ही सामने वाले ने आप पर हाथ ना उठाया हो, लेकिन ऊंची आवाज दिखाकर अपना डर जरूर बता दिया। 

जरूरत से ज्यादा कंट्रोल करना : भले ही धमकी देकर, भले ही इमोशनल ब्लैकमेल करके, भले ही किसी और चीज के बारे में बोलकर किसी ना किसी तरह से अगर आपको कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है, तो यह गलत है। 

relationship and abuse

आपकी हर हरकत पर नजर रखना : आपकी जासूसी करना और बार-बार शक करना भी इमोशनल एब्यूज के अंतर्गत आता है। 

गैसलाइट करना : आपको अपने ही फैसलों पर कंफ्यूज कर देना और फैसला बदलने के लिए मनाने की कोशिश करना भी इसी के अंतर्गत आएगा।  

इसे जरूर पढ़ें- क्या होता है रिलेशनशिप टर्म रेड फ्लैग का मतलब? इंटरनेट पर होता है बहुत इस्तेमाल  

इसके अलावा, धमकी देना, बार-बार लेक्चर देना, आपको गिल्टी फील करवाना, छोटी-छोटी बातों पर बड़ा रिएक्शन देकर गुस्सा दिखाना आदि भी इसी के अंतर्गत आता है।  

वैसे तो इमोशनल एब्यूज के बहुत सारे कारण हो सकते हैं, लेकिन इसे झेलने वाला लंबे समय तक अपने ही फैसलों को लेकर शंका में रहता है। इमोशनल एब्यूज के कई तरह के रिएक्शन हो सकते हैं। कई मामलों में इमोशनल एब्यूज को डोमेस्टिक वॉयलेंस के दायरे में रखकर देखा जाता है।  

अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है, तो आप डोमेस्टिक वायलेंस एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करवा सकती हैं। मानसिक प्रताड़ना के लिए भी हमारे संविधान में अलग से प्रावधान बनाए गए हैं।  

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।     

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।