क्या आपका बॉयफ्रेंड रिलेशनशिप को लेकर है सीरियस? जानें इन आसान तरीकों से

अगर आप एक रिलेशनशिप में हैं और यह जानना चाहती हैं कि आपका बॉयफ्रेंड आपको लेकिन सीरियस है या नहीं तो इसके लिए आप इन संकेतों पर ध्यान दे सकती हैं।

is your boyfriend serious about you m

जब एक लड़की किसी के साथ रिश्ते में होती है तो उसके साथ सुनहरे भविष्य के सपने मन में संजोने लगती है। लेकिन अपने कदम आगे बढ़ाने या फिर किसी भी तरह का सपना बुनने से पहले यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि आपका पार्टनर भी आपको उतना ही प्यार करता है या नहीं। या फिर वह भी आपकी ही तरह अपने रिश्ते को लेकर सीरियस है या नहीं। यह सच है कि प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है, लेकिन एक सच यह भी है कि आज के समय में अधिकतर लोग बहुत से रिश्तों को बस यूं ही बना लेते हैं। उसके प्रति उनकी कोई सीरियसनेस नहीं होती।

ऐसे में अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जुड़ी हैं जो आपको या अपने रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं है तो आपके रिश्ते का वास्तव में कोई भविष्य नहीं है। अगर आप अपने बॉयफ्रेंड के साथ तरह-तरह के सपने देखेंगी तो आखिर में आपको ही तकलीफ और दुख होगा। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे आसान संकेत बता रहे हैं, जो बताते हैं कि आप बॉयफ्रेंड आपको लेकर सीरियस है-

आपको दे प्राथमिकता

is boyfriend serious about you

अगर आपका पार्टनर आपको प्राथमिकता देता है तो इसका अर्थ है कि वह आपको लेकर सीरियस है। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि सिर्फ आप ही उनके लिए सबकुछ है। यकीनन हर व्यक्ति के लिए उसकी फैमिली और करियर काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन इन सबके बीच भी अगर वह आपके लिए समय निकालता है और आपको महत्वता देता है तो ऐसे में आप उसके साथ अपना भविष्य देख सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:गैजेट्स के बढ़ते इस्तेमाल से प्रभावित हो रहे हैं रिश्ते, कैसे बनाए रखें रिश्तों में गर्मजोशी, जानिए

परिवार व दोस्तों से मिलवाना

is boyfriend serious about you

जब एक व्यक्ति अपने पार्टनर को लेकर सीरियस होता है, तब वह उसे अपने परिवार व दोस्तों से मिलवाने से हिचकता नहीं है। यह भी एक संकेत है आपके बॉयफ्रेंड का अपने रिश्ते के प्रति गंभीर होने का। इसलिए यदि आपका प्रेमी आपके बिना कहे ही अपने माता-पिता से मिलने के लिए घर लेकर आया है, तो वह निश्चित रूप से गंभीर है।

कमिटमेंट से ना घबराना

is boyfriend serious about you

यदि आपका बॉयफ्रेंड आपको व अपने रिश्ते को लेकर सीरियस है तो ऐसे में वह रिलेशन में कमिटमेंट करने से घबराता नहीं है। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करता है और आपकी खुशियों का भी पूरा ख्याल रखता है।

फ्यूचर प्लॉन में शामिल करना

is boyfriend serious about you

एक हेल्दी रिलेशन में कपल्स अपने भविष्य को सिर्फ खुद तक सीमित नहीं रखते, बल्कि वह अपने सपनों व गोल्स को आपस में शेयर करते हैं। ऐसे में अगर आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है और अपने रिश्ते को लेकर सीरियस है तो ऐसे में वह अपने फ्यूचर प्लॉन में आपको जरूर शामिल करेगा। उसके सपनों में आप शामिल होंगी और आपके सपनों को भी वह अपना समझकर ही पूरा करने के लिए प्रयत्नशील होगा।

भावनाओं का सम्मान करना

is boyfriend serious about you

अगर पार्टनर आपके प्रति गंभीर है, तो वह आपको शारीरिक और भावनात्मक रूप से सम्मान देगा। वह आपको किसी भी तरह से इमोशनल ब्लैकमेल नहीं करेगा और ना ही अपनी किसी इच्छा को पूरा करने के लिए आपको मजबूर नहीं करेगा। यहां तक कि अगर आप उसकी शारीरिक ज़रूरतों को पूरा नहीं करतीं तो इसके लिए भी वह आप पर दबाव नहीं बनाएगा और आपकी भावना का सम्मान करेगा।

इसे जरूर पढ़ें:इंट्रोवर्ट व्यक्ति को डेट करने से मिलते हैं यह बड़े फायदे

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP