भारत सरकार के मुताबिक भ्रष्टाचार और काला धन देश की प्रगति में अड़चन की तरह काम करता है। सरकार काला धन अधिनियम, बेनामी लेनदेन (संशोधन) अधिनियम, आय घोषणा योजना, विमुद्रीकरण और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना जैसी योजनाओं के जरिए काला धन के बढ़ोत्तरी पर रोक लगाने का प्रयास कर रही है, फिर भी कंपनियों का और लोगों का आर्थिक अपराधों में शामिल होने पर प्रवर्तन निदेशालय जांच करती है। गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तलब किया है। 10 अक्टूबर को ईडी के सामने पेश होने की उम्मीद जताई गई है।
भारत में ED यानी Enforcement Directorate आर्थिक अपराधों के खिलाफ लड़ने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित एक केंद्रीय एजेंसी है। यह भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत एक शीर्ष एजेंसी है। ED का मुख्यालय नई दिल्ली में है और इसके कार्यालय पूरे भारत में स्थित हैं। ED के पास आर्थिक अपराधों की जांच और उन पर मुकदमा चलाने की विशेष शक्तियां दी गई है। इन अपराधों में मनी लॉन्ड्रिंग, भ्रष्टाचार, काला धन, नकली मुद्रा और विदेशी मुद्रा का गैरकानूनी निवेश शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: महादेव ऐप मामले में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ईडी का समन, जानिए इस ऐप केस से जुड़ी ये 5 बातें
इसे भी पढ़ें: अपनी एक्टिंग और मेहनत से जीरो से हीरो बने हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Pic: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।