बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर को ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में ईडी ने 6 अक्टूबर को तलब किया है। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले में शामिल होने के कारण कई बॉलीवुड अभिनेता और गायक जांच एजेंसी की जांच के दायरे में हैं।
अभिनेता रणबीर कपूर को समन भजने के बाद ईडी अन्य बॉलीवुड और पाकिस्तानी हस्तियों की भी जांच कर रही है जो इस मामले में शामिल हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईडी के रडार में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, राहत फतेह अली खान, आदि सेलेब्स भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, महादेव ऐप्स समूह के प्रमोटरों ने अपने ऐप्स को बढ़ावा देने के लिए कई मशहूर हस्तियों को काम पर रखा था और ज्यादातर भुगतान नकद में किया था।
View this post on Instagram
ईडी ने महादेव ऑनलाइन ऐप केस मामले में 417 करोड़ रुपये की नकदी और संपत्ति जब्त की है। केंद्रीय एजेंसी के अनुसार, दुबई से रैकेट चलाने वाले दो सरगनाओं सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने सट्टेबाजी ऐप से 5,000 करोड़ रुपये कमाए हैं।
बीते दिन रणबीर कपूर को समन भेजने के बाद ईडी ने तीन और सितारों को तलब किया है। यह सितारे और कोई नही बल्कि कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा, बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी और टीवी एक्ट्रेस हिना खान हैं। ऐसे में कपिल शर्मा, हुमा कुरैशी और हिना खान की मुश्किलें बढ़ सकती है।
इस केस से जुड़ी सारी जानकारी हम आपको देते रहेंगे। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।