क्या आप देश की जानी-मानी इंडस्ट्री गेल और सेल में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आखिर ये दोनों कंपनियों में क्या फर्क है। इसके लिए गेल और सेल द्वारा आयोजित कराई जाने वाली परीक्षा को पास करना होता है। इसके अलावा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग ग्रेजुएटों के लिए वैकेंसी निकाली जाती है। गेट के माध्यम से होने वाली भर्ती के अंतर्गत पीएसयू में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) शामिल है।
गेल और सेल में क्या है अंतर?
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड भारत की अग्रणी प्राकृतिक गैस कंपनी है, जो व्यापार, संचरण, एलपीजी उत्पादन और संचरण, एलएनजी पुन: गैसीकरण, पेट्रोकेमिकल्स आदि साथ कार्यरत है। वही सेल यानी स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) भारत में इस्पात निर्माण में लगी एक प्रमुख कंपनी है। यह लोहे और इस्पात का सामान तैयार करती है। कंपनी में घरेलू सामान, इंजीनियरी, बिजली, रेलवे, मोटरगाड़ी और सुरक्षा उद्योगों तथा निर्यात बाजार में बिक्री के लिए मूल तथा विशेष, दोनों तरह के आइटम्स यानी इस्पात तैयार किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें-SSC Recruitment 2024: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन और जानें योग्यता
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की नौकरियां
एक्जीक्यूटिव ट्रेनी, जिसके अंतर्गत केमिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल और कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन लोगों को गैस प्रोसेसिंग संयंत्रों का मैनेजमेंट, पाइपलाइन की रख-रखाव,प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और सुरक्षा सुनिश्चित करना और इंडस्ट्री स्टैंडर्ड का कार्यभार संभालना होता है। असिस्टेंट इंजीनियर गैस वितरण, पाइपलाइन मैनेजमेंट और संयंत्र संचालन इन फील्ड का कार्य करते हैं। इसके अंतर्गत इंजीनियर गैस ट्रांसमिशन और वितरण नेटवर्क के तकनीकी और ऑपरेशनल पहलुओं पर काम करना होता है।
सेल इन पदों पर निकालता है भर्तियां
सेल इंडस्ट्री द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी के अंतर्गत लोगों को स्टील प्लांट में ऑपरेशनल, रखरखाव, गुणवत्ता नियंत्रण, अनुसंधान और विकास और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की देखरेख करना शामिल है। वहीं एक्जीक्यूटिव ट्रेनी इस्पात में बुनियादी ढांचे के विकास और तकनीकी एडवांस्ड की देखरेख करना शामिल है।
गेट और सेल कौन है बेहतर?
गेट के बाद गेल (Gas Authority of India Limited) और सेल (Steel Authority of India Limited ) बीच सेलेक्शन कई प्रकार के कारकों जैसे करियर के लक्ष्य, नौकरी की भूमिकाएं और वर्किंग एनवायरमेंट कार्य पर निर्भर करता है। वहीं स्टील फील्ड में एक प्रमुख सार्वजनिक उपक्रम सेल , वैलेंस वर्किंग लाइफ एनवायरमेंट के साथ ऑपरेशन, रखरखाव और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के तमाम अवसर देता है। वहीं गेल नेचुरल गैस फील्ड में गेल, गैस प्रोसेसिंग और पाइपलाइन मैनेजमेंट में शुरुआती हाई पैकेज सैलरी और एडवांस्ड टेक्निक प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें- HPSC Assistant Professor Recruitment: हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें योग्यता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों