हाल ही में अमेरिका की टैरिफ नीति ने पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में हलचल मचा दी। 8 अप्रैल को एशियाई बाजार भारी गिरावट के साथ खुले, जिसमें जापान, हांगकांग और ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े मार्केट्स सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। इसका कारण था अमेरिका द्वारा चीन पर भारी इम्पोर्ट टैक्स (Import Tax) लगाना, जिसके जवाब में चीन ने भी अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर कड़े टैरिफ लगा दिए। ऐसे में ट्रेड वॉर की स्थिति पैदा हो गई है।
आज हम इस आर्टिकल में जानते हैं कि टैरिफ क्या होता है, इसे क्यों लगाया जाता है और अमेरिका ने किन देशों पर कितना टैरिफ लगाया है और भारत को क्या नुकसान हो सकता है?
टैरिफ एक तरह का टैक्स होता है जो किसी देश की सरकार विदेशी सामान और सेवाओं पर लगाती है, जब वो देश के अंदर आयात किए जाते हैं। जब कोई उत्पाद सीमा पार करता है, तो उसे बेचने वाली कंपनी को उस देश की सरकार को यह टैक्स देना होता है।
यह टैक्स आमतौर पर दो तरीकों से लिया जाता है-
रेसिप्रोकल टैरिफ का मतलब है कि अगर कोई देश अमेरिका पर टैरिफ लगाता है, तो अमेरिका भी जवाब में उस देश पर उतना ही या ज़्यादा टैरिफ लगा देता है।
भारत आमतौर पर विदेशी सामान पर अधिक टैरिफ यानी टैक्स इसलिए लगाता है, ताकि अपने घरेलू उद्योगों की रक्षा कर सके। भारत की व्यापार नीति लंबे समय से रक्षा-केंद्रित (Protectionist) रही है, जिसका मकसद स्थानीय कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से बचाकर रखना है।
वहीं अमेरिका ने अब तक free trade को प्राथमिकता दी है और कम टैरिफ लगाए हैं। लेकिन ट्रंप प्रशासन का मानना है कि अगर भारत अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर ज़्यादा टैक्स लगाता है, तो अमेरिका को भी भारत से आने वाले प्रोडक्ट्स पर टैक्स बढ़ा देना चाहिए ताकि व्यापार संतुलन बनाया जा सके।
इसे भी पढ़ें- अमेरिका लेता है लाखों-करोड़ों... इन देशों में मिलती है फ्री में नागरिकता, क्या भारत का नाम भी शामिल
भारत अमेरिका को दवाइयां, गाड़ियां, स्टील, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़े जैसे कई सामान निर्यात करता है। अगर अमेरिका इन पर 27% तक का टैरिफ लगाता है, तो भारतीय सामान वहां महंगा हो जाएगा।
इसका मतलब यह है कि अमेरिकी कस्टमर और कंपनियां भारत की बजाय दूसरे देशों से सस्ता सामान खरीद सकते हैं। इससे भारत की निर्यात करने वाली कंपनियों की बिक्री घट सकती है, और उन्हें आर्थिक नुकसान हो सकता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik, jagran
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।