अमेरिका लेता है लाखों-करोड़ों... इन देशों में मिलती है फ्री में नागरिकता, क्या भारत का नाम भी शामिल

अमेरिका ने गोल्ड कार्ड जारी किया है, जिसमें वह लाखों-करोड़ों रुपए लेकर नागरिकता दे रहा है। लेकिन, दुनिया में ऐसे भी देश हैं जो अपनी नागरिकता फ्री में देते हैं। आइए, यहां जानते हैं फ्री में नागरिकता देने वाले कौन-कौन से देश हैं।
free citizenship countries

अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप की सरकार वापस आई है, नागरिकता का मुद्दा फिर से खबरों का हिस्सा बन गया है। बीते दिनों अमेरिका के राष्ट्रपति ने कड़ा एक्शन लेते हुए देश में गैर-कानूनी तरह से रह रहे लोगों को डिपोर्ट भी कर दिया था। लेकिन, डिपोर्ट की खबरें थमने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने गोल्ड कार्ड जारी कर दिया है। इस गोल्ड कार्ड के तहत अब अमेरिका की सरकार पैसा लेकर नागरिकता दे रही है। हालांकि, अमेरिका पहले भी पैसे लेकर नागरिकता देता था, जिसे EB-5 वीजा कहा जाता था।

सिर्फ अमेरिका ही नहीं, दुनियाभर में ऐसे कई देश हैं जहां नागरिकता पाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इनमें ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप के भी कई देश हैं। लेकिन, आज हम यहां किन देशों में पैसे देकर नागरिकता मिल सकती है उनके बारे में नहीं। बल्कि, उन देशों के बारे में बात करने जा रहे हैं जहां फ्री या बहुत कम खर्च में नागरिकता मिल सकती है।जी हां, दुनिया में कई ऐसे देश हैं जो वर्क फोर्स या ह्यूमैनिटी बेस पर नागरिकता देते हैं। आइए, यहां जानते हैं कौन-कौन से देश फ्री में नागरिकता देते हैं।

कौन-कौन से देश फ्री में देते हैं नागरिकता?

टुल्सा, ओक्लाहोमा

free citizenship in which countries

ओक्लाहोमा के टुल्सा शहर में रहने के लिए फ्री में नागरिकता मिल सकती है। हालांकि, इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है। दरअसल, टुल्सा शहर में रिमोट वर्कर्स की जरूरत है जिसके लिए देश फ्री में नागरिकता ऑफर कर रहा है। वहीं, इसके लिए व्यक्ति का कम से कम 18 साल का होना जरूरी है और आपके पास देश यानी ओक्लाहोमा से बाहर फुल टाइम जॉब या बिजनेस होना चाहिए, इसी के साथ अमेरिका में काम करने की योग्यता भी होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: लाखों-करोड़ों रुपये देकर आप इन देशों की खरीद सकते हैं नागरिकता, अमेरिका से लेकर कनाडा तक हैं शामिल

अल्बानिया, स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड की तरफ से भी अल्बानिया शहर में बसने के लिए लोगों को बुलाया जा रहा है। लेकिन, इसके लिए भी व्यक्ति को शर्त का पालन करना होगा। पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारी के मुताबिक, स्विट्जरलैंड के अल्बानिया में नागरिकता के लिए कम से कम 10 सालों तक यहां रहना होगा।

एंटीकाइथेरा, ग्रीस

ग्रीस के एंटीकाइथेरा शहर की जनसंख्या बहुत ही कम है। इसे बढ़ाने के लिए ही ग्रीस की तरफ से नागरिकता ऑफर की जा रही है। इतना ही नहीं, नागरिकता के साथ शुरुआती तीन साल में सरकार की तरफ से रहने के लिए जमीन, घर और मंथली स्टाइपेंड भी मिल सकता है। हालांकि, इसके लिए भी कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है।

इन देशों की आसानी से मिल सकती है नागरिकता

कनाडा

in which country permanent citizenship can get easily

भारतीयों में खासकर पंजाब-हरियाणा के लोगों में कनाडा जाने और वहां रहने की इच्छा खूब देखने को मिलती है। इसकी वजह कनाडा की ओपन और लिबरल पॉलिसी भी हैं। यह देश आसान नियमों और शर्तों के साथ अपनी नागरिकता देता रहा है। हालांकि, समय के साथ कनाडा ने भी नियमों में बदलाव किया है।

इसे भी पढ़ें: किस स्थिति में खत्म की जा सकती है किसी की भारतीय नागरिकता? जानें क्या है नियम

अर्जेंटीना

परमानेंट सिटीजनशिप लेने का प्रोसेस अर्जेंटीना में भी आसान है। पब्लिक डोमेन में मौजूद जानकारी के मुताबिक, यहां दो साल रहने के बाद ही परमानेंट सिटीजनशिप के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

पुर्तगाल

यूरोप के फेमस और सुंदर देशों में से एक पुर्तगाल में भी सिटीजनशिप लेना आसान है। अगर आप पांच साल तक पुर्तगाल में रहते हैं और आपका रिकॉर्ड क्लीन होता है, तो देश की परमानेंट सिटीजनशिप मिल सकती है।

डॉमिनिका

इस देश में निवेश करके आप आसानी से नागरिकता ले सकते हैं। यह बिजनेस करने वालों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP