herzindagi
ginger peel benefits for cleaning

अदरक के छिलके को पानी में उबालने से क्या होता है?

अगर आप भी अदरक के छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं तो आपको बता दें कि इसको पानी में उबालकर घर के कई कामों को आसान बना सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-08, 15:03 IST

चाय, काढ़ा, सब्जी आदि में डालने के लिए आप अदरक को किस तरीके से छिलती हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अधिकांश समय छिलके को बेकार समझ कर हम सभी फेंक देते हैं। आपको बता दें कि भले ही अदरक के छिलके रेशेदार और हार्ड होते हैं लेकिन इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं। आप इसका इस्तेमाल घर को क्लीन और पौधों को कीड़े से बचाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, अदरक के छिलके का इस्तेमाल घर की सफाई के लिए कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल इसके छिलके को पानी में उबालने की जरूरत है। चलिए जानते हैं इन छिलकों का इस्तेमाल कैसे करें। 

अदरक का इस्तेमाल हम सभी चाय को कड़क और खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए करते हैं। इसके साथ अदरक हेल्थ से जुड़ी समस्याओं को खत्म करने में कारगर होता है। अदरक में पोटेशियम, मैग्नीज, कॉपर और मैग्नीशियम मौजूद होता है। साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। लेकिन अदरक के छिलके को अक्सर लोग बेकार समझकर फेंक दिया जाता है।

रूम फ्रेशनर बनाने के लिए करें इस्तेमाल

ginger peel use for room freshner

अदरक के छिलके की मदद से आप रूम फ्रेशनर बना सकती हैं। बरसात के समय अक्सर घर में एक अजीब सी स्मेल आने लगती हैं। स्मेल को दूर करने के लिए जिंजर पील आपके लिए कारगर साबित हो सकती हैं।

रूम फ्रेशनर बनाने का तरीका

  • रूम फ्रेशनर बनाने के लिए बनाने पहले अदरक के छिलके को पानी में डालकर उबालें। 
  • उबालने के बादल पानी में एक नींबू काटकर निचोड़े।
  • अब एक और उबाल आने का इंतजार करें।
  • उबाल आने के बाद पानी को छानकर बोतल में बोतल में ट्रांसफर करें।
  • अब आप इस पानी का छिड़काव रूम फ्रेशनर के तौर पर कर सकती हैं। 
  • रूम के अलावा आप इस फ्रेशनर का इस्तेमाल बाथरूम में मौजूद सिंक के पास से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-अदरक के छिलके फेंके नहीं, किचन के ये काम निपटाएं

पेस्टिसाइड की तरह करें इस्तेमाल

how to make pesticide with ginger peel

अदरक के छिलके का इस्तेमाल आप कीटनाशक दवा के रुप में कर सकती हैं। हम सभी अक्सर पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए बाजार में मौजूद पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करते हैं। बाजार से खरीदकर लाने के बजाय आप अदरक के छिलके की मदद से पेस्टिसाइड बना सकती हैं। अदरक के छिलके में फास्फोरस भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो पौधों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में आप इसका इस्तेमाल खाद के रूप में भी कर सकती हैं।

इस तरह से बनाएं पेस्टिसाइड 

  • पेस्टिसाइड बनाने के लिए सबसे पहले अदरक के छिलके को पानी में डालकर उबालें। 
  • उबालने के बाद पानी को छानकर बोतल में रखें।
  • अब इस पानी को आप पौधों की पत्तियों और किनारे पर स्प्रे कर सकती हैं।

पाउडर का करें इस्तेमाल

  • पेस्टिसाइड बनाने के लिए अदरक के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बना लें।
  • इसके लिए छिलके को धूप में सुखाकर ग्राइंडर में पीसकर पाउडर बना लें।
  • अब पाउडर का इस्तेमाल आप मिट्टी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

सिंक को करें साफ

cleaning hacks with ginger peel

अदरक के छिलके को पानी में उबालकर आप बाथरूम में मौजूद सिंक को साफ कर सकती हैं। 

  • अदरक के छिलके को पानी में उबालकर दूसरे कंटेनर में छानें।
  • अब इस पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और लिक्विड डिटर्जेंट मिलाकर मिक्स करें।
  • अब इस पानी को सिंक में डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। 
  • समय पूरा होने के बाद इसे ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें-प्याज को पानी में उबालने से आपके घर के कई काम हो सकते हैं आसान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Sutterstock

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।