बाथरूम घर की एक ऐसी जगह है, जिसका इस्तेमाल दिनभर में कई बार किया जाता है। यकीनन किसी को भी बाथरूम साफ करना पसंद नहीं है, लेकिन एक सच यह भी है कि यहां पर ही सबसे अधिक जर्म्स यानी कीटाणु होने की संभावना होती है। ऐसे में इसे हर हफ्ते साफ करने और महीने में एक बार अच्छी तरह से रगड़ने की जरूरत होती है।
कई बार बाथरूम को साफ करते हैं, लेकिन फिर भी वहां पर कई तरह के कीटाणु पनपते हैं। ऐसे में आपको क्लीनिंग के अलावा भी कुछ चीजों पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बाथरूम को बेहद आसानी से जर्म्स फ्री रख सकती हैं-
जरूरी है रेग्युलर क्लीनिंग
अगर आप अपने बाथरूम को क्लीन और जर्म्स फ्री रखना चाहती हैं तो ऐसे में रेग्युलर क्लीनिंग करना बेहद जरूरी है। आपको सप्ताह में कम से कम एक बार अपने बाथरूम को डीप क्लीन करें। वहीं, अगर आपका बाथरूम बहुत अधिक इस्तेमाल होता है तो ऐसे में आप दो दिन के गैप में ही इसे क्लीन करें। क्लीनिंग के दौरान सिर्फ फ्लोर ही नहीं, बल्कि सिंक, टॉयलेट, शॉवर आदि को भी साफ करना ना भूलें।
इसे भी पढ़ेंःबाथरूम के शीशे पर जमता है फोग तो इन हैक्स की लें मदद
डिसइंफेक्टेंट का करें इस्तेमाल
बाथरूम की क्लीनिंग करते समय आप किस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। कोशिश करें कि आप ऐसे प्रोडक्ट चुनें, जो एक डिसइंफेक्टेंट की तरह काम करते हों। इसमें भी आप नल के हैंडल, टॉयलेट फ्लश हैंडल और दरवाज़े के हैंडल जैसे ज्यादा छूने वाले एरिया पर खासतौर पर ध्यान दें।
सूखा रखें बाथरूम
बाथरूम को जर्म्स फ्री रखने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक उपयोग के बाद अपने बाथरूम को जरूर सुखाएं। याद रखें कि नमी बैक्टीरिया और मोल्ड की ग्रोथ को बढ़ावा देती है। आप बाथरूम से अतिरिक्त पानी निकालने के लिए वाइपर आदि का इस्तेमाल करें।
तौलिए को करें साफ
बाथरूम में मौजूद तौलिए व मैट्स आदि जर्म्स और बैक्टीरिया के पैदा होने के लिए एक परफेक्ट जगह बन जाते हैं, अगर उन्हें नियमित रूप से न साफ ना किया जाए या फिर उन्हें समय-समय पर बदला ना जाऐ। इसलिए, उन्हें सप्ताह में कम से कम एक बार धोएं और जब वे खराब हो जाएं या उनका रंग फीका पड़ जाए तो उन्हें बदल दें।
वेंटिलेशन का रखें ध्यान
बाथरूम में मॉइश्चर बिल्डअप को कम करने के लिए वेंटिलेशन का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी है। यह मोल्ड आदि की ग्रोथ को भी रोकने में मददगार है। सुनिश्चित करें कि आपके बाथरूम में एक एग्जॉस्ट फैन या विंडो जरूर हो, जिसे ताजी हवा आने के लिए खोला जा सकता है।
मेंटनेंस पर दें ध्यान
बाथरूम को सूखा रखने और उसे जर्म्स फ्री रखने के लिए जरूरी होता है कि आप उसकी मेंटनेंस पर ध्यान दें। आप बाथरूम में किसी भी तरह के लीकेज व प्लंबिंग प्रॉब्लम को जल्द से जल्द दूर करें।
इसे भी पढ़ेंःबाथरूम की टाइल्स पर जमी जिद्दी काई को हटाता है ये नुस्खा, दिखती है नई जैसी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों