चांदी की पायल और बिछिया पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है?

आप भी अपने चांदी की पायल को साफ कराने के लिए किसी ज्वेलर्स के पास जाती हैं? अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको एक खास टिप्स बताने वाले हैं। 

how can I clean my silver ring at home

टूथपेस्ट न केवल दांतों की सफाई के लिए कारगर होता है। बल्कि यह घर के कई कामों में भी हेल्पफुल होता है। अब आप यह सोच रही होंगी आखिर यह मामूली सा टूथपेस्ट और किस काम में आ सकता है। हालांकि, आपको इसके लिए दिमाग पर ज्यादा जोर डालने की जरूरत नहीं है। यहां हम बताएंगे कि यह टूथपेस्ट आपकी ज्वेलरी के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं पैरों में पहनने वाली पायल और बिछिया की, जो दिन पहनने के बाद ही काली दिखने लगती है। वैसे तो यह एक आम समस्या है पर इसे साफ करवाने के लिए कई महिलाओं को ज्वेलर्स के पास जाना पड़ता है। लेकिन, आज हम यहां एक टिप्स बताने वाले हैं, जिसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानते हैं कि इस पायल और टूथपेस्ट का क्या कनेक्शन है और इसे पायल पर लगाते ही क्या असर होता है।

पायल और बिछिया पर टूथपेस्ट लगाने से क्या होता है?

how to clean silver payal and toe ring at home

जानकारी के लिए बता दें कि टूथपेस्ट एक ऐसा क्लीनिंग एजेंट है, जो लगभग हर घरों में उपलब्ध होता है। खास बात यह है कि काली हो गई चांदी की पायल और बिछिया की चमक वापस लाने में भी टूथपेस्ट काफी कारगर होता है। चांदी को चमकाने के लिए बहुत ज्यादा घिसने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और यह बिल्कुल नए जैसा भी दिखेंगे। इसके लिए आपको बस चांदी की बिछिया और पायल पर टूथपेस्ट लगाना है। फिर, इसे कुछ देर के लिए यूं ही छोड़ दें। इसके बाद एक टूथब्रश लेकर अपनी पायल को हल्के हाथों से रगड़ दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें।

चांदी साफ करने के लिए कोकाकोला या सिरका भी है कारगर

Cleaning tips how to use tea for cleaning silver jwellery,

पुरानी चांदी की पायल की खोई हुई चमक को वापस पाने के लिए आपको एक कटोरी में सिरका लेना है। इस कटोरी में बेकिंग सोडा मिला दें। इसके बाद करीब 2 से 3 घंटे तक चांदी के आभूषण को इस मिश्रण में भिगा रहने दें। अब इसे बाहर निकाल कर ब्रश की मदद से हल्का घिसकर साफ पानी से धो लें। अब देखेंगे कि आपके चांदी के आभूषण बिल्कुल नए जैसे चमकने लगे हैं। इसके अलावा इसी तरह आप कोकाकोला का भी पायल साफ करने में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको कटोरी में कोकाकोला लेकर उसमें चांदी के ज्वेलरी को डाल दें। फिर 10 मिनट के बाद इसे निकाल कर गुनगुने पानी से धो ले यह बिल्कुल नई जैसी नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें-सिर्फ एक चम्मच चाय पत्ती से चांदी की पायल यूं हो जाएगी साफ, बस जान लें तरीका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Amazon, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP