Silver Cleaning Tips: महिलाओं के आम जीवन में कई सारी ऐसी समस्याएं हैं, जिनका सॉल्यूशन निकाल पाना उनके लिए थोड़ मुश्किल होता है। इन्हीं में से एक है- ज्वेलरी की साफ-सफाई। अक्सर लेडीज अपने पैरों में चांदी की पायल पहनती हैं। पर, समस्या तब आती है जब यह कुछ ही दिनों में काली पड़ जाती है। इसकी चमक वापस पाने के लिए महिलाएं कई बार ज्वेलर्स के पास भी जाती हैं। लेकिन, आज हम आपको एक खास ट्रिक बताने वाले हैं, जिससे आपको न तो कहीं बाहर जाने की जरुरत है और न हीं इसमें अधिक खर्चे होंगे। अब, आप अपनी चांदी की पायल और बिछिए(Toe Ring) को घर पर ही चायपत्ती से क्लीन कर सकती हैं, यहां जानिए कैसे?
चायपत्ती से चांदी की पायल कैसे करें साफ? (How To Clean Silver Payal With Tea)
- चांदी की पायल को चायपत्ती से साफ करने के लिए आपको सबसे पहले एक छोटे बर्तन में एक कप पानी डालें।
- अब, इस पानी वाले बर्तन को चूल्हे पर गर्म होने के लिए चढ़ा दें।
- इसमें आधा चम्मच चायपत्ती डालें और इसे 2 मिनट तक उबलने दें।
- इसके बाद बर्तन में आधा चम्मच वॉशिंग पाउडर मिलाकर खौलने तक इंतजार करें।
- अब, आप अपनी चांदी की पायल और बिछिए को इस लिक्विड में डालकर इसे 2 मिनट तक उबलने दें।
- इसके बाद पायल को निकालें और ब्रश की मदद से इसे हल्की हाथों से रगड़ दें।
- अब, पायल और टू रिंग को साफ पानी से धो लें।(गंदे स्विच बोर्ड को 5 मिनट में साफ करता है ये घरेलू नुस्खा)
- इस तरह आपकी पायल की खोई हुई चमक वापस आ सकती है और यह एकदम नया दिखेगा।
सिरके का भी कर सकती हैं इस्तेमाल (How To Clean Silver At Home)
चांदी की कोई भी जवेलरी या पायल को साफ करने के लिए आप सिरके की मदद भी ले सकती हैं। इसके लिए आपको पैन में एक कप पानी गर्म करके उसमें 3-4 चम्मच सिरका डालें। इसके बाद, इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और फिर अपनी पायल को इस मिश्रण में थोड़े देर के लिए डाल दें। अब, इसे बाहर निकालकर ब्रश से रगड़कर साफ पानी से धो दें। इस तरह आपकी चांदी की पायल नए जैसी चमकने लगेगी।(घर की सीढ़ियों की सफाई)
इसे भी पढ़ें: बिना धोए इस तरीके से साफ करें पायदान, यहां देखें तरीका
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों