Cleaning Hacks: बिना धोए इस तरीके से साफ करें पायदान, यहां देखें तरीका

How To Keep Doormat Clean: अगर आपका डोरमैट भी काफी गंदा हो गया है और सर्दियों में इसे सुखाने में दिक्कत आती है तो आप इस ट्रिक से बिना धोए अपने पायदान साफ कर सकती हैं।

doormat cleaning hacks in hindi

Doormat Cleaning Tips: डोरमेट घर का एक ऐसा हिस्सा है, जो दरवाजे के अंदर गंदगी नहीं आने देती है। ऐसे में, घर की साफ-सफाई के साथ पायदान की क्लीनिंग करना भी बेहद जरुरी होता है। पर, ये मुसिबत तब बन जाती है जब इसकी सफाई सर्दी के मौसम में करना होता है। दरअसल, विंटर सीजन में कपड़ों को धूप नहीं मिल पाती है और इन्हें सुखाने में भी परेशानी होती है। अब, आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। क्यों हम आपकी इस समस्या का हल लेकर आए हैं। यहां हम आपको बताने वाले हैं बिना धोए पायदान साफ करने की टिप्स, जिसे आजमाकर आपके पायदान एकदम नए जैसे लगने लगेंगे।

कपड़ों के ब्रश का करें इस्तेमाल

cleaning tips and tricks

घर में इस्तेमाल किए जाने वाले पायदान सबसे ज्यादा गंदे होते हैं और सबसे ज्यादा परेशानी तो विंटर सीजन में बढ़ जाती है। अगर आप इसे बिना पानी के साफ करने की सोंच रही हैं, तो आप कपड़े धोने वाले ब्रश का सहारा ले सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले डोरमेट को पटकर इसके धूल निकाल देना है। इसके बाद ब्रश की मदद से इसे रगड़ना है। ऐसा करने से सारे गर्दे निकल जाएंगे और बिना पानी के इस्तेमाल किए आपके पायदान भी चमकने लगेंगे।

वैक्यूम क्लीनर की लें मदद

doormat cleaning hacks

पायदान काफी मोटे और हैवी भी होते हैं। इसे पानी में धोकर साफ करना किसी मुश्किल टास्क से कम नहीं होता है। इससे बचने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर की मदद ले सकते हैं। इससे सारी गंदगी साफ भी हो जाएगी और आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ेगा।(गंदे स्विच बोर्ड को 5 मिनट में साफ करता है ये घरेलू नुस्खा)

इसे भी पढ़ेंः Best Cleaning Hacks 2023: इन क्लीनिंग हैक्स से लोगों ने चमकाया अपना घर, आप भी जानें

ऐसे करें ड्राई क्लीनिंग

how to clean paidaan without washing

दरवाजे पर रखे डोरमेट को आप घर पर ही ड्राई क्लीनिंग कर साफ कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले गुनगुना पानी करके इसमें फिटकीरी का छोटा तुकड़ा डालना है। इसके बाद इसमें 2-3 चम्मच शैम्पू मिलाना है। इसे ठीक से मिक्स करके सॉल्यूशन तैयार कर लें। इसे किसी स्प्रे वाले डब्बे में भर दें। अब, कॉटन के कपड़े या रुमाल पर इसे स्प्रे करें। फिर, इसकी मदद से आप अपने पायदान को आसानी से साफ कर सकती हैं। करना ये है कि स्प्रे किए हुए हैंकी से पूरे डोरमेट पर रगड़ना है और इसके बाद कुछ देर के लिए धूप में रख देना है। इससे सारी नमी निकल जाएगी और पायदान भी बिल्कुल क्लिन नजर आएगा।(गंदे बाथरूम को कैसे करें साफ)

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: घर की सफाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP