अगर बैंक हो जाए दिवालिया तो आपके पैसों का क्या होगा?

क्या आपने कभी सोचा है जिस बैंक में आपने पैसा रखा है वह दिवालिया हो जाएं तो आपके पैसे का क्या होगा। आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ मुख्य बातें बताने वाले हैं। 

 

What happens to your money in the bank if it goes bankrupt

बैंक चाहे कोई भी हो वह कभी भी दिवालिया हो सकता है। यह कहना बिलकुल मुश्किल हो जाता है कि किसी बैंक में पैसा सुरक्षित है। यहां तक कि बैंक के बचत खाते में रखे गए पैसे के लिए भी ऐसा नहीं कहा जा सकता है। आज हम आपको बैंक से जुड़ा एक काला सच बताने वाले हैं जो शायद आप नहीं जानती होगी।

कौन सी बैंक होती है ज्यादा दिवालिया

पिछले कुछ सालों में यह देखा भी जा चुका है कि छोटे ग्रामीण व सहकारी बैंकों की वित्तीय स्थिति खराब हुई है। ऐसे में लोग अपने ही पैसे बैंक से नहीं निकाल पा रहे थे। हालांकि, ज्यादातर केस में छोटे बैंक ही दिवालिया होते हैं। बड़े बैंक की बात करें तो उसे किसी भी तरह बचा लिया जाता है।

कैसे दिवालिया होता है बैंक

what happens to my money if a bank goes bankrupt

बता दें कि किसी बैंक की निर्भरता उसके पास मौजूद एसेट्स से ज्यादा हो जाए तो उस स्थिति में बैंक को दिवालिया घोषित कर दिया जाता है। अगर हम आपको आसान भाषा में बताएं तो यह उस स्थिति में होता है जब किसी भी बैंक में खर्चे उसकी कमाई से ज्यादा बढ़ जाए तो उस स्थिति में बैंक को हम दिवालिया घोषित कर सकते हैं।

क्यों होता है ऐसा

बता दें कि ऐसा तभी होता है जब ज्यादातर लोग क्रेडिट और लोन लेना बंद कर देते है। वह केवल पैसे जमा करते हैं। इस स्थिति में बैंक को काफी अधिक नुकसान होता है। ऐसे में जब बैंक खर्च नहीं उठा पाती है तो रेग्युलेटर्स बैंक को बंद करने का फैसला ले सकते हैं। बैंक चाहे सरकारी हो या फिर प्राइवेट लगभग सभी इसी प्रकार काम करती है।(किसमें निवेश से मिलेगा बेहतर रिटर्न जानिए)

इसे जरूर पढ़ें:सभी को पता होनी चाहिए ये 5 बैंकिंग स्कीम, आपके आ सकते हैं बहुत काम

ग्राहक के पैसों का क्या होगा

अगर कोई बैंक दिवालिया हो जाता है तो हर निवेशक को अधिकतम 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलेगा। यानी की अगर आपने इस बैंक में करीब 5 लाख रुपये जमा किए है तो आपको पूरा पैसा मिलेगा। वहीं अगर आपने 6 लाख रुपये जमा किए है तो आपको 1 लाख का नुकसान होगा।

इसे जरूर पढ़ें:बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक में मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें योजना से जुड़े फायदे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP