Peepal Ke Ped Mein Jal Chadhane Ke Labh: हिन्दू धर्म में कई पेड़-पौधों को पूजनीय माना गया है। इन्हीं में से एक है पीपल का पेड़। धर्म-शास्त्रों के अनुसार, पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवताओं का वास माना गया है। पीपल की पूजा के कई लाभ भी शास्त्रों में बताये गए हैं। वहीं, पीपल के पेड़ में पूजा के दौरान जल चढ़ाने का भी बहुत महत्व है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से क्या होता है।
पीपल के पेड़ में जल क्यों चढ़ाना चाहिए?
पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से सभी देवी-देवताओं को जल अर्पित हो जाता है और उनकी कृपा हम पर बनी रहती है। इसके अलावा, पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से घर में मौजूद नकारात्मकता भी दूर होती है और घर में सकारात्मकता एवं दैवीय शक्तियों का संचार होता है।
पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से अगर कुंडली में कोई दोष मौजूद है और परेशान कर रहा है तो ऐसे में उस दोष से भी मुक्ति मिल जाती है। पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से ग्रह शांत होते हैं। पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से विशेष रूप से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। उनका घर में वास होता है।
पीपल के पेड़ में जल कैसे चढ़ाना चाहिए?
पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने के दौरान कुछ नियमों का पालन करना भी आवश्यक है। पीपल के पेड़ में जल चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें कि अर्पित किया जाने वाला जल तांबे के लौटे में रखें। तांबे के लोटे के ऊपरी भाग में कलावा भी बांधें। सबसे पहले जल की कुछ बूंदें पत्तियों पर छिड़कें।
यह भी पढ़ें:गले में कितनी तुलसी की माला पहन सकते हैं?
इसके बाद पीपल के पेड़ की जड़ में जल अर्पित करें। पीपल के पेड़ को जल चढ़ाते समय मंत्रों का जाप भी करें। चूंकि पीपल में सभी देवी-देवताओं का वास माना गया है ऐसे २मेइन आप किसी भी देवी या देवता के मंत्र का जाप कर सकते हैं। साथ ही, रविवार को छोड़कर ही पीपल में जल चढ़ाएं।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने से क्या होगा। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों