गले में कितनी तुलसी की माला पहन सकते हैं?

यूं तो तुलसी माला कोई भी पहन सकता है लेकिन धर्म ग्रंथों एवं शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी माला सिर्फ तभी धारण करनी चाहिए जब आप दीक्षित हों। 

kitni tulsi mala pahan na sahi hai

Tulsi Ki Kitni Mala Pahan Na Sahi Hai: आप में ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्होंने तुलसी की माला धारण की होगी। यूं तो तुलसी माला कोई भी पहन सकता है लेकिन धर्म ग्रंथों एवं शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी माला सिर्फ तभी धारण करनी चाहिए जब आप दीक्षित हों।

यानी कि अगर आपने किसी संप्रदाय से दीक्षा ली है आप तभी तुलसी की माला धारण कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप अपने मन से तुलसी माला पहनना चाहते हैं तो कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है, जैसे मांस-मदिरा, अपशब्दों का प्रयोग आदि का त्याग करना।

इसके अलावा, ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि कितनी तुलसी की माला धारण करनी चाहए यह भी जरूरी है। ज्यादा तुलसी माला धारण करने से माला की शुद्धता और दिव्यता दूर हो जाती है। ऐसे में आइये जानते हैं कितनी तुलसी माला पहनना शुभ होता है।

कितनी तुलसी माला पहननी चाहिए?

tulsi ki kitni mala pahan sakte hain

शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि गले में जब भी तुलसी माला धारण करें तो अमत्र एक ही माला पहननी चाहिए। एक से ज्यादा माला नहीं होनी चाहिए। (तुलसी के पास रखें ये चीजें)

यह भी पढ़ें:साल के इन विशेष दिनों में धारण करें तुलसी की माला, मिलेंगे अनगिनत फायदे

इसके अलावा, तुलसी माला धारण करते समय कभी भी उसे एक सिंगल नहीं डालना चाहिए। यानी कि तुलसी माला को गले में दो बार घुमाकर ही डालना चाहिए।

दो बार से ज्यादा घुमाना भी ठीक नहीं माना गया है। इसके साथ ही, अगर गले में पहले से ही कुछ पहना हुआ है जैसे कि कोई दूसरा लॉकेट तो तुलसी माला न पहनें। (गले में लॉकेट पहनना चाहिए या नहीं?)

यह भी पढ़ें:तुलसी की माला पहनने के खास नियम

तुलसी माला के साथ सेल में कुछ भी धारण करना वर्जित माना गया है। हां, अगर आप विवाहित हैं तो तुलसी की माला के साथ सिर्फ मंगलसूत्र धारण कर सकती हैं।

tulsi ki kitni mala pahan ni chahiye

तुलसी की माला पहनने के बाद हमेशा उसे कपड़े के अंदर रखना चाहिए। गले की ओर से कपड़े के बाहर नहीं निकालनी चाहिए। इससे माला अशुद्ध हो जाती है।

अगर आप भी गले में तुलसी की माला पहनते हैं या पहनना चाहते हैं तो इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर कितनी तुलसी की माला धारण करना शुभ माना जाता है और क्या हैं इसके नियम। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP