Keeping Peepal Leaf Under Pillow Benefits: हिन्दू धर्म में कुछ पेड़ या पौधों को बहुत शुभ एवं पूजनीय माना गया है। इन्हीं में से एक है पीपल का पेड़। जहां एक ओर धार्मिक दृष्टि से पीपल के पेड़ की पूजा करने को कहा जाता है। पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाने का विधान है। साथ ही, पीपल की परिक्रमा भी की जाती है।
वहीं, ज्योतिषीय दृष्टि से भी पीपल का पेड़ बहुत शुभ और लाभकारी माना जाता है। पीपल के पेड़ की पत्तियों से लेकर इसकी जड़ तक से जुड़े कुछ उपाय करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति पाई जा सकती है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें पीपल का एक पत्ता तकिये के नीचे रेखने के अचूक लाभ बताये हैं।
पीपल में त्रिदेवों का वास माना गया है। इसके अलावा, ऐसा भी कहा जाता है कि पीपल की जड़ से लेकर इसकी ऊपरी भाग तक सभी देवी-देवता (हिन्दू धर्म में कितने देवी-देवता हैं?) इसमें विराजमान हैं। पीपल नकारात्मक शक्तियों की काट माना गया है। ऐसे में अगर किसी को नजर लगी हो या नकारात्मकता ने घेरा हो तो उसके तकिये के नीचे पीपल का पत्ता रख दें।
यह भी पढ़ें: Banyan Tree: घर में बरगद का उगना देता है ये गंभीर संकेत
घर में अगर कोई बीमार है लेकिन उसको दवा नहीं लग रही है तो उस व्यक्ति के तकिये के नीचे पीपल का पत्ता रख दें। ऐसे माना जाता है कि बीमार व्यक्ति के तकिये के नीचे पीपल का पत्ता रखने से बीमारी पैदा करने वाले ग्रह दोष दूर हो जाते हैं। उस व्यक्ति की बीमारी धीरे-धीरे ठीक होने लगती है। वह पुनः स्वस्थ हो जाता है।
यह भी पढ़ें: Astro Tips: नौकरी में आ रही हैं दिक्कतें तो बरगद के पेड़ के इन उपायों को आजमाकर देखें
पीपल का पत्ता तकिये के नीचे रखकर सोने से बुरे सपने आने बंद हो जाते है और गहरी नींद भी आती है। अगर पीपल के पत्ते के साथ एक रुपए का सिक्का भी रखें तो इससे धन लाभ होता हिया उर कर्ज से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही, अगर किसी बात का कोई तनाव है तो वह भी दूर होता है और दिमाग शांत होने लगता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर तकिये के नीचे पीपल का पत्ता रखने से क्या होता है। क्या वाकई इससे कुछ लाभ प्राप्त होते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।