पीपल में हल्दी चढ़ाने से क्या होता है?

हिंदू धर्म में हल्दी और पीपल के पेड़ का विशेष महत्व है। पीपल के पेड़ में जल चढ़ाने के कई लाभ हैं। वहीं बहुत से लोग पीपल के पेड़ में हल्दी भी चढ़ाते हैं, तो चलिए जानते हैं पीपल में हल्दी चढ़ाने से क्या होता है?

 
peepal mein haldi chadhane se kya hota hai

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ का विशेष महत्व है, इस पेड़ को भगवान विष्णु और शनिदेव से संबंधित माना गया है। शनिवार, अमावस्या और सोमवती अमावस्या के दिन को पीपल के पेड़ की पूजा और परिक्रमा का विशेष महत्व माना गया है। शनिवार के दिन लोग पीपल के पेड़ में जल, कच्चा दूध, चीनी और तिल अर्पित करते हैं। वहीं बहुत से लोग पीपल के पेड़ में हल्दी भी चढ़ाते हैं। वैसे तो हल्दी के बिना किसी भी धार्मिक और मांगलिक अनुष्ठान को अधूरा माना गया है। ऐसे में बहुत से लोगों का सवाल होता है कि आखिर पीपल के पेड़ नें हल्दी चढ़ाने से क्या होता है? इस प्रश्न के बारे में हमने अपने पंडित जी से पूछा कि आखिर पीपल के पेड़ में हल्दी चढ़ाने से क्या होता है, तो चलिए जानते हैं इसका जवाब...

पीपल में हल्दी चढ़ाने से क्या होता?

पंडित शिवम पाठक ने बताया कि हिंदू धर्म में पेड़-पौधों का विशेष महत्व है। ऐसे में पीपल के पेड़ को बेहद शुभ माना गया है। शास्त्रों के अनुसार पीपल के पेड़ की पूजा करने से कई तरह के दोष और कष्ट से मुक्ति मिलती है। ऐसे में पीपल के पेड़ में हल्दी डालने को बहुत शुभ और अच्छा माना गया है।

ग्रह दोष होते हैं दूर

Why we offer turmeric to peepal tree

पीपल की जड़ में हल्दी और जल डालने से ग्रह दोष के बुरे प्रभाव से मुक्ति (ग्रह दोष के बुरे प्रभाव से मुक्ति के उपाय) मिलती है। कुंडली में खराब ग्रह-दोष से व्यक्ति को सेहत संबंधी और आर्थिक तंगी समेत कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यदि आप पीपल के जड़ में हल्दी और जल अर्पित करते हैं, तो आपके ग्रह दोष शांत होते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या घर की दक्षिण दिशा में पीपल का पेड़ उगना होता है शुभ?

आर्थिक तंगी होगी दूर

यदि आपका परिवार आर्थिक तंगी से परेशान है तो पीपल के जड़ में हल्दी और जल जरूर चढ़ाएं। हल्दी का सीधा संबंध भगवान विष्णुसे है और यदि आप शनिवार को हल्दी और जल चढ़ाते हैं, तो लक्ष्मीनारायण भगवान प्रसन्न होते हैं। बता दें कि शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष में भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता वास करते हैं।

विवाह के योग बनेंगे

what happens if we offer turmeric to peepal tree

यदि किसी लड़की या लड़के की शादी होने में परेशानी हो रही है या विवाह में किसी तरह की बाधा आ रही है, तो उसे भी पीपल के जड़ में हल्दी और जल चढ़ाना चाहिए। इससे शादी में आ रही समस्याएं दूर होती है और विवाह के योग्य बनते हैं।

भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न

पीपल के पेड़ में हल्दी डालने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं। हल्दी भगवान विष्णु की प्रिय वस्तु है, ऐसे में हल्दी और जल अर्पित करने से जातक के ऊपर भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है, जिससे सुख समृद्धि बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें: Vijaya Ekadashi 2024: विजया एकादशी के दिन पीपल के पेड़ की पूजा कैसे करें?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP