Astro neem

नीम के ज्योतिष उपायों से इन दो दोषों से मिल सकता है छुटकारा

नीम का व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व है। वहीं इसका संबंध ग्रह- नक्षत्रों से भी गहरा बताया गया है। इससे नकारात्मक ऊर्जा को कम किया जा सकता है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-23, 12:55 IST

ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों का संबंध पेड़-पौधों, फूलों और जीव-जन्तुओं से विशेष बताया गया है। पेड़-पौधों को भगवान का स्वरूप माना जाता है। इससे नकारात्मक ऊर्जा कम किया जा सकता है। ऐतसा कहा जाता है कि अगर पेड़-पौधों को घर के नजदीक और सही दिशा में लगाया जाए, तो इससे घर का वास्तु दोष ठीक हो सकता है। बात करें नीम के पेड़ की, तो ये औषधी के साथ-साथ ज्योतिष के लिहाज से बेहद खास माना जाता है।

ऐसे में नीम के कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में विस्तार से बताया है। जिसे करने से व्यक्ति को मंगल और शनिदोष से मुक्ति मिल सकती है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से नीम के ज्योतिष उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

मंगल दोष से मुक्ति के लिए करें नीम के उपाय

deepak

अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष है, तो रोजाना मंगलवार (मंगलवार मंत्र) के दिन नीम के पेड़ में जल डालें और विधिवत पूजा करें। साथ ही संध्या के समय चमेली के तेलक का दीपक जलाएं। इससे आपको कुछ लाभ हो सकता है। 

राहु-केतु से मुक्ति के लिए करें नीम के उपाय 

अगर किसी जातक की कुंडली में राहु-केतु दोष है और उसे शांत करना चाहते हैं, तो नीम की पत्तियों को उबालकर उस पानी से रोजाना स्नान करें। ऐसा करने से आपको हर समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है और आपके बिगड़े काम बनने लग जाएंगे। 

इसे जरूर पढ़ें - आपके हिसाब से चलेंगे ग्रह जब घर में लगाएंगे ये पेड़

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए नीम के उपाय 

अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है, तो अपने घर के बाहर नीम का पेड़ लगाएं। इससे आसपास ठंडक भी बनी रहेगी और कुंडली में स्थित ग्रह भी शांत रहेंगे। 

व्यापार में आ रही परेशानी के लिए करें नीम के उपाय 

अगर आपके व्यापार मेंज किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो रोजाना स्नान करने के बाद नीम के पेड़ की विधिवत पूजा करें और एक नीम की डाली अपने व्यापारिक स्थान पर जाकरद लगा दें। इससे आपको जल्द लाभ हो सकता है। 

शनिदोष से मुक्ति के लिए करें नीम के उपाय 

hawan

अगर किसी जातक कुंडली में शनिदोष है, तो उसे दूर करने के लिए पूजा के दौरान नीम की लकड़ी से हवन (हवन नियम) करें। इससे आपके पर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी और आपके जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर हो सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें - इन पेड़ों को लगाने से मिल सकता है अपार लाभ, नव ग्रह के दिखते हैं अनुकूल प्रभाव

रोग-दोष से मुक्ति के लिए करें नीम के उपाय 

अगर आपके घर से रोग-दोष जाने का नाम नहीं ले रहा है। घर में एक-एक हर सदस्य बीमार हो रहा है, तो नीम के पत्ते को उबालकर उससे घर को पोछे और नीम का पत्ते से पूरे का छिड़काव करें। इससे रोग-दोष से छुटकारा मिल सकता है।

 

अगर आपकी कुंडली में मंगल और शनिदोष है, तो ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी द्वारा बताए गए इन उपायों को आजमाएं और अगर आपको हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;