Hawan Karne Ke Niyam: हवन करते वक्त इन गलतियों से बचें

भगवान की पूजा और हवन के दौरान हमसे अंजाने में गलतियां हो जाती है। कई बार हमें कुछ नियम के बारे में पता नहीं होता है, इसलिए हमसे भूल हो जाती है। इस लेख में हम आपको इन गलतियों के बारे में बताएंगे।

these things you should avoid during hawan

सभी कोई भगवान की पूजा, अर्चना, ध्यान, हवन और आरती अपनी पूरी श्रद्धा से करते हैं। कहा जाता है कि बिना किसी गलती के की गई पूजा और हवन से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है एवं देवी देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है। वहीं अगर पूजन हवन के दौरान की गई आपकी छोटी सी गलती से भगवान नाराज हो सकते हैं।

आपको बता दें कि जितना महत्व पूजा का होता है उतना ही हवन और आरती का भी, इससे ही पूजा पूरी तरीके से संपन्न मानी जाती है। यदि आप इस दौरान की जाने वाली छोटी सी गलती को नजरअंदाज करते हैं, तो आपको इससे बचना चाहिए।

अंजाने में की गई भूल से आपको भगवान का आशीर्वाद और पूजा का फल नहीं मिल पाता है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी छोटी-छोटी गलतियों के बारे में बताएंगे जिसके बारे में आपको शायद नहीं पता है और भूल से गलती कर बैठते हैं।

how to avoid mistakes during hawan

हवन के दौरान इन गलतियों से बचें

  • पूजा एवं तिलक के लिए अनामिका उंगली का ही प्रयोग करें। देवी-देवताओं को इस उंगली से ही तिलक की जाती है। (माथे पर तिलक के फायदे)
  • हवन में आहुति देने के लिए अनामिका उंगली में कुशा या आम की पत्ती पहने अगर यह दोनों ही उपलब्ध नहीं है, तो सोने की अंगूठी भी पहन सकते हैं।
  • हवन सामग्री को केवल कांसे, पीतल, चांदी, सोना और पत्तल में ही रख कर आहुति दें। हवन सामग्री को स्टील या लोहे के बर्तन में न रखें। (पूजा-पाठ में क्यों है केले के पत्तों का इतना महत्व)
  • हवन कुंड को लोहे के धातु में नहीं बनाना चाहिए इसके बजाए हो सके, तो मिट्टी या ईंट से बने कुंड का ही प्रयोग करें।
hawana rules in hindi
  • जिस आसन में बैठ कर पूजा या हवन कर रहे हो उसे कभी भी पैर से खिसकाकर नहीं रखना चाहिए। इससे पूजन या हवन का पुण्य नहीं मिलता है। आसन को सम्मान के साथ हाथ से ही बिछाएं और उठाएं।
  • हवन की लकड़ी में बेल, आम और पलाश की लकड़ी को जरूर शामिल करें। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
  • हवन सामग्री में सफेद तिल का उपयोग नहीं किया जाता है बल्कि काले तिल, जौ, घी, गुड़, मेवा, कपूर, गुग्गल, बेल का सूखा हुआ फल का ही प्रयोग कर सामग्री तैयार की जाती है।
  • हवन में आहुति देते समय कनिष्ठा, अनामिका, मध्यमा उंगली और अंगूठे का उपयोग करना चाहिए। आहुति देने के लिए तर्जनी उंगली का उपयोग न करें। (होममेड धूप)

हवन करते वक्त आप भी इ गलतियों को करने से बचें। ये सामान्य गलतियां है जो अक्सर हमसे हवन करते वक्त हो जाती है, इसलिए इस बार जब कभी भी हवन करें तो इन बातों का खास ध्यान रखें। हमें उम्मीद है हवन के नियम से संबंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। अगर आफको यह लेख पसंद आया है तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Image Credit: freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP