क्या घर की दक्षिण दिशा में पीपल का पेड़ उगना होता है शुभ?

सनातन धर्म में पेड़-पौधों का संबंध देवी-देवता से माना गया है। इनकी पूजा करने से व्यक्ति को ग्रहदोष से छुटकारा मिल सकता है। 

 
Is it auspicious to grow peepal tree in the south direction of Home ()

(peepal tree in the south direction of home) हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को पूजनीय माना गया है। पीपल के पेड़ पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में भी पीपल के पेड़ को विशेष महत्व है। पीपल के पेड़ को कभी भी नहीं काटना चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है।

अब ऐसे में अगर घर की दक्षिण दिशा में पीपल का पेड़ उग जाए, तो इसे शुभ माना जाता है या अशुभ होता है।

इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

घर की दक्षिण दिशा में पीपल का पेड़ उगना

lighting deeya at peepal tree

अगर आपके घर की दक्षिण दिशा में पीपल का पेड़ उगता है, तो इसे अशुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में दक्षिण दिशा को यम का दिशा माना जाता है। अगर इस दिशा में पीपल का पेड़ उगता है, तो इसका मतलब यह है कि आपके घर में कोई मुसीबत आने का संकेत है। इतना ही नहीं घर में कोई सदस्य बीमार भी हो सकता है। इसलिए अगर आपके घर की दक्षिण दिशा में पीपल का पेड़ उग गया है, तो उसे तुरंत निकाल दें।

पीपल के पेड़ का बार-बार उगना

अगर आपके घर में पीपल का पेड़ बार-बार उग रहा है, तो 45 दिन तक इसकी पूजा रोजाना करें और पेड़ की जड़ में कच्चा दूध चढ़ाते रहें। जब 45 दिन पूरा हो जाए, तो उसे उखाड़कर किसी दूसरे स्थान पर लगा दें। इससे शुभ परिणाम मिलने लग जाएंगे।

घर के आंगन में पीपल का पेड़ उगना

घर के आंगन में पीपल के पेड़ उगना अशुभ माना जाता है। इसका प्रभाव घर की आर्थिक स्थिति (आर्थिक स्थिति उपाय) पर पड़ता है। घर की तरक्की धीरे-धीरे मंद पड़ने लग जाती है। इसलिए घर के आंगन में अगर पीपल का पेड़ उग गया है, तो उसे निकालकर बाहर लगा दें। इससे आपको कभी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इसे जरूर पढ़ें - पीपल के पेड़ के पास घर लेना क्यों माना जाता है खराब?

इस दिन भूलकर भी न करें पीपल के पेड़ की पूजा

रविवार के दिन भूलकर भी पीपल के पेड़ की पूजा नहीं करना चाहिए और अगर आपके घर में पीपल के पेड़ उग आया है, तो आप रविवार के दिन पीपल के पेड़ हटा सकते हैं। ऐसा करने से कभी कोई दोष नहीं लगता है।

इसे जरूर पढ़ें - क्‍या करें जब घर में उग आए पीपल का पौधा, पंडित जी से उपाय जानें

घर में न पड़े पीपल के पेड़ की छाया

Astro Tips

ऐसा कहा जाता है कि घर में कभी भी पीपल के पेड़ की छाया नहीं पड़नी चाहिए। इसे बहुत अशुभ माना जाता है। इससे परिवार के सभी सदस्यों की उन्नति रुक जाती है और कभी सफलता (सफलता प्राप्ति उपाय) नहीं मिलती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP