(peepal tree in the south direction of home) हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को पूजनीय माना गया है। पीपल के पेड़ पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में भी पीपल के पेड़ को विशेष महत्व है। पीपल के पेड़ को कभी भी नहीं काटना चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है।
अब ऐसे में अगर घर की दक्षिण दिशा में पीपल का पेड़ उग जाए, तो इसे शुभ माना जाता है या अशुभ होता है।
इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
अगर आपके घर की दक्षिण दिशा में पीपल का पेड़ उगता है, तो इसे अशुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में दक्षिण दिशा को यम का दिशा माना जाता है। अगर इस दिशा में पीपल का पेड़ उगता है, तो इसका मतलब यह है कि आपके घर में कोई मुसीबत आने का संकेत है। इतना ही नहीं घर में कोई सदस्य बीमार भी हो सकता है। इसलिए अगर आपके घर की दक्षिण दिशा में पीपल का पेड़ उग गया है, तो उसे तुरंत निकाल दें।
अगर आपके घर में पीपल का पेड़ बार-बार उग रहा है, तो 45 दिन तक इसकी पूजा रोजाना करें और पेड़ की जड़ में कच्चा दूध चढ़ाते रहें। जब 45 दिन पूरा हो जाए, तो उसे उखाड़कर किसी दूसरे स्थान पर लगा दें। इससे शुभ परिणाम मिलने लग जाएंगे।
घर के आंगन में पीपल के पेड़ उगना अशुभ माना जाता है। इसका प्रभाव घर की आर्थिक स्थिति (आर्थिक स्थिति उपाय) पर पड़ता है। घर की तरक्की धीरे-धीरे मंद पड़ने लग जाती है। इसलिए घर के आंगन में अगर पीपल का पेड़ उग गया है, तो उसे निकालकर बाहर लगा दें। इससे आपको कभी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसे जरूर पढ़ें - पीपल के पेड़ के पास घर लेना क्यों माना जाता है खराब?
रविवार के दिन भूलकर भी पीपल के पेड़ की पूजा नहीं करना चाहिए और अगर आपके घर में पीपल के पेड़ उग आया है, तो आप रविवार के दिन पीपल के पेड़ हटा सकते हैं। ऐसा करने से कभी कोई दोष नहीं लगता है।
इसे जरूर पढ़ें - क्या करें जब घर में उग आए पीपल का पौधा, पंडित जी से उपाय जानें
ऐसा कहा जाता है कि घर में कभी भी पीपल के पेड़ की छाया नहीं पड़नी चाहिए। इसे बहुत अशुभ माना जाता है। इससे परिवार के सभी सदस्यों की उन्नति रुक जाती है और कभी सफलता (सफलता प्राप्ति उपाय) नहीं मिलती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।