व्यापार में आ रही हैं बाधाएं तो ज्योतिष के ये उपाय आजमाएं

अगर आप व्यापार से जुड़े काम करते हैं और चाहते हैं कि आपके व्यवसाय में लाभ हो, तो कुछ उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें करने से आपके व्यापार में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी। 

Astro Succes tips of Business

हर व्यक्ति अपने शौक सुविधाओं के लिए कड़ी मेहनत करता है, ताकि उसे सफलता मिले। अगर व्यापार के लिहाज से बात करें, तो व्यापार में कई तरह की समस्याएं आती हैं और उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलते हैं, जिससे व्यक्ति परेशान और हताश होने लग जाता है और गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाता है।

बिजनेस न चलने के कारण दुकानों में ताले लगाने तक की नौबत आ जाती है। इसलिए व्यापार में मेहनत करने के साथ-साथ कई छोटी-छोटी चीजों का भी ध्यान रखना पड़ता है। ताकि व्यापार में लाभ हो।

तो आइए आज हम आपको अपने इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से कुछ ज्योतिष उपायों के बारे में जानेंगे, जिससे आपके व्यापार में कोई समस्या आ रही होगी, तो वह दूर हो जाएगी।

व्यापार में लाभ के लिए पीपल के पत्तों का करें ये उपाय

अगर आपको व्यापार में मेहनत करने के बाद भी अच्छे परिणाम नहीं मिल रहे हैं, तो हर मंगलवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लें और उसपर लाल चंदन से श्रीराम लिखें और इन पत्तों के माला को हनुमान मंदिर जाकर अर्पित कर दें। इससे आपको व्यापार में जल्द सफलता मिलेगी और इस उपाय को लगातार मंगलवार के दिन करें।

व्यापार में लाभ के लिए शु्क्रवार के दिन करें ये उपाय

astro business tips

शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाएं और गुड़, चना बांटें। इससे व्यापार में आपको कई हद तक लाभ होगा। इसके साथ ही मंदिर में मां लक्ष्मी की प्रतिमा के आगे घी का दीपक जलाएं और प्रार्थना करें। इसके साथ ही व्यापार में लाभ के लिए गाय, कुत्ते और कौवों को गुड़ रोटी खिलाएं।

इसे जरूर पढ़ें: मनचाही नौकरी पाने के लिए आप भी आजमा सकती हैं वास्तु के कुछ उपाय

बिजनेस में लाभ के लिए घर की उत्तर दिशा में लगाएं ये तस्वीर

जो लोग बिजनेस करते हैं, वह अपने घर के उत्तर दिशा की दीवार पर हरे रंग के तोते की फोटो लगाएं। ऐसी मान्यता है कि हरा रंग बुधदेव का रंग होता है। उत्तर दिशा में हरे रंग की तस्वीर लगाने से वास्तु दोष भी समाप्त हो जाता है और शुभ फल की प्राप्ति होती है।

व्यापार में बार-बार करना पड़ता है आर्थिक तंगी का सामना, तो करें ये उपाय

Astro Tips

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक यंत्र की पूजा करने से आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा। आपको इस यंत्र को शुभ मुहू्र्त देखकर ही स्थापित करना है और इस यंत्र को स्थापित करने के लिए शुक्ल पक्ष के रविवार का दिन सबसे शुभ माना जाता है। इसके साथ ही ‘ऊँ श्री ह्रीं क्लीं महालक्ष्मै नम:’ का जाप अवश्य करें।

इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: ड्रीम जॉब पाने के 5 सरल उपाय पंडित जी से जानें

व्यवसाय में लाभ के लिए 51 दिन तक करें ये उपाय

व्यापार में मेहनत करने के बाद भी लाभ नहीं हो रहा है और बार-बार घाटे का सामना करना पड़ रहा है, तो अपने दुकान और ऑफिस (घर में है ऑफिस तो वास्तु के ये टिप्स आजमाएं ) के दरवाजे के दोनों कोनों पर रोजाना गेहूं का आटा रखें। इस उपाय को नियमित रूप से 51 दिनों तक करें। से आपको कारोबार में जल्द लाभ होगा।

अगर आप भी व्यापार करते हैं और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है, तो‌ यहां बताई गई बातों पर विशेष ध्यान दें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP