आजकल घर पर ऑफिस बनाना मानो एक चलन सा हो गया है। लोग जब घर से काम करना शुरू करते हैं तो एक सामंजस्यपूर्ण होम ऑफिस बनाना आवश्यक हो जाता है। वास्तव में आपके घर का ऑफिस भी वास्तु नियमों के अनुसार होना जरूरी है, जिससे आपको किसी अपनी प्रगति में किसी समस्या का सामना न करना पड़े।
वास्तु के अनुरूप होम ऑफिस बनाने का एक तरीका यह है कि अपने होम ऑफिस के डिजाइन में वास्तु सिद्धांतों को शामिल किया जाए। वास्तु एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है जो प्राकृतिक ऊर्जा के अनुरूप स्थान बनाने और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए मार्गदर्शन देता है।
आइए वास्तु एक्सपर्ट मधु कोटिया जी से जानें कुछ ऐसे वास्तु टिप्स के बारे में जो घर में एक संतुलित और संपन्न कार्यक्षेत्र बनाने में आपकी मदद करने के प्रभावी हो सकते हैं।
सही स्थान चुनना
आपके होम ऑफिस का स्थान फोकस आपकी प्रोडक्टिविटी और कार्य-जीवन संतुलन पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालता है। वास्तु सिद्धांतों के अनुसार घर के ऑफिस की सबसे अच्छी दिशा उत्तर या उत्तर-पूर्व होती है।
ये दिशाएं धन, सफलता और ज्ञान से जुड़ी हुई हैं, जो उन्हें एक समृद्ध कार्यक्षेत्र बनाने के लिए उत्तम बनाती हैं। अपने होम ऑफिस के लिए सही जगह चुनते समय शांति के बारे में सोचें और वो स्थान चुनें जो संतुलन और फोकस बनाए रखने के लिए आवश्यक है।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: ऑफिस डेस्क में भूलकर भी न करें ये गलतियां, रुक सकती है प्रगति
कमरे का सही आकार
संतुलित और सामंजस्यपूर्ण कार्य वातावरण बनाने के लिए आपके घर के ऑफिस वाले कमरे का आकार भी मायने रखता है। वास्तु सिद्धांत वर्कप्लेस के लिए आयताकार कमरों को सर्वश्रेष्ठ मानते हैं, क्योंकि ये आकार सकारात्मक ऊर्जा के मुक्त प्रवाह को बढ़ावा देते हैं और स्थिरता की भावना पैदा करते हैं।
अपने घर के ऑफिस के लिए आदर्श कमरे के आकार का पता लगाते समय, सुनिश्चित करें कि यह आपकी डेस्क और बैठने की जगह के लिए पर्याप्त है।
डेस्क प्लेसमेंट
आप अपनी डेस्क कहां रखते हैं और उसकी दिशा क्या है यह आपकी एकाग्रता, रचनात्मकता और समग्र उत्पादकता पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकती है। वास्तु के अनुसार होम ऑफिस में आपकी डेस्क के लिए सबसे अनुकूल दिशा आपके होम ऑफिस के दक्षिण-पश्चिम कोने में है।
ध्यान रखें कि आपको काम करते समय उत्तर या पूर्व की ओर मुख करना चाहिए। सही दिशाएं आपकी एकाग्रता में सुधार करती हैं और रचनात्मक सोच को प्रेरित करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: वास्तु के अनुसार ऐसी होगी ऑफिस सिटिंग तो जीवन में आएगी तरक्की
प्राकृतिक रोशनी और ताज़ी हवा का रखें ध्यान
एक सकारात्मक कार्य वातावरण बनाए रखने के लिए अच्छी तरह से प्रकाशित और हवादार होम ऑफिस होना जरूरी है। कोशिश करें कि कमरे में प्राकृतिक प्रकाश और ताजी हवा आये जिससे आपके मूड और ऊर्जा के स्तर में सकारात्मक प्रभाव पड़ सके।
अपने घर के ऑफिस में प्राकृतिक प्रकाश को बढ़ाने के लिए बड़ी खिड़कियों वाला एक कमरा चुनें जो पूरे दिन पर्याप्त धूप के संपर्क में रहे।
कमरे के लिए सही रंग
आपके घर के ऑफिस में रंग और सजावट चुनते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपको मानसिक शांति मिले और हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले। वास्तु सिद्धांत सही रंग योजनाओं और सजावटी तत्वों के चयन पर मार्गदर्शन प्रदान करते हैं जो रचनात्मकता को प्रेरित कर सकते हैं, फोकस बनाए रख सकते हैं और शांति की भावना को बढ़ावा दे सकते हैं।
कमरे की दीवारों के लिए सुखदायक और सूक्ष्म रंगों का चयन करें जो एक शांतिपूर्ण वातावरण बनाते हैं। वास्तु आपको सफेद, हल्का पीला, हरा या नीला जैसे हल्के रंगों की सलाह देता है।
अव्यवस्था मुक्त वर्कप्लेस
एक केंद्रित और उत्पादक कार्य वातावरण को बढ़ावा देने के लिए एक संगठित और अव्यवस्था मुक्त होम ऑफिस बनाए रखना आवश्यक है। वास्तु सिद्धांत साफ-सफाई और व्यवस्था के महत्व पर जोर देते हैं, क्योंकि एक अव्यवस्थित स्थान सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बाधित कर सकता है और काम के प्रति रुचि को कम कर सकता है।
अगर आप भी यहां बताए वास्तु सिद्धांतों को ध्यान में रखकर घर में ऑफिस बनाती हैं तो आपको करियर में हमेशा सफलता मिलेगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों