मनचाही नौकरी पाने के लिए आप भी आजमा सकती हैं वास्तु के कुछ उपाय

अगर आपकी मेहनत के बाद भी करियर में सफलता नहीं मिल रही है या आपकी मनचाही नौकरी पाने में रुकावट आ रही हैं तो आप वास्तु के कुछ आसान उपाय आजमा सकती हैं। 

vastu upay for desired job

कई बार हमारी कड़ी मेहनत और लगन के बाद भी हमें अच्छी नौकरी या करियर में ग्रोथ नहीं मिलती है। ऐसा माना जाता है कि जीवन में सफलता के लिए न सिर्फ मेहनत बल्कि कुछ ज्योतिष और वास्तु उपायों को भी आवश्यकता होती है।

हमारे आस-पास का नकारात्मक वातावरण आपको उन्नति से रोक सकता है। एक बच्चे के स्कूल से लेकर उसकी नौकरी लगने तक में न जाने कितने चरण होते हैं जो उसे आगे बढ़ाते हैं। जब बात करियर की आती है तब कुछ विशेष करियर ऑप्शन आपके लिए उपयुक्त हो सकते हैं।

अगर आपकी मेहनत आपको सही करियर और सही जॉब का चुनाव करने में मदद नहीं कर रही है तो आप ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि आपकी मनचाही नौकरी पाने के लिए कौन से वास्तु उपाय सबसे ज्यादा कारगर हो सकते हैं।

दीवार पर सकारात्मक पेंटिंग लगाएं

आपको अपनी स्टडी टेबल या डेस्क के सामने एक ऐसी पेंटिंग लगानी है जिससे आपको पॉजिटिव वाइब्स मिल सके। आपको उगते सूरज की तस्वीर लगानी चाहिए, या किसी ऐसे व्यक्ति की तस्वीर लगानी चाहिए जो आपके लिए प्रेरणादायी हो।

इससे आपको करियर पर फोकस करने में मदद मिलेगी और मनचाही नौकरी के योग बनेंगे। करियर ग्रोथ के लिए वास्तु टिप्स के अनुसार आपको दीवार पर कोई ऐसी तस्वीर लगानी चाहिए जिसमें कोई व्यक्ति ऊंचाई [पर चढ़ता दिखाई दे।

भूलकर भी ऐसी कोई पेंटिंग न लगाएं

negative paintings at home vastu

अपने स्टडी रूम या वर्क प्लेस में भूलकर भी कोई ऐसी तस्वीर नहीं लगानी है, जिसमें आपको डूबता हुआ जहाज दिखाई दे, कोई भी जल का ऐसा स्रोत दिखाई दे जो मन-मस्तिष्क में नकारात्मक प्रभाव डाले। ऐसी कोई भी पेंटिंग आपकी उन्नति में बाधा डाल सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: कोई नया काम शुरू करने जा रही हैं तो ये वास्तु टिप्स दिलाएंगे आपको सफलता

शांति पूर्ण वातावरण है जरूरी

जब आप अपना रिज्यूम अपडेट कर रही हैं तब आपको ध्यान में रखना है कि अस-पास का वातावण शांत हो। आपको कभी भी ऐसे माहौल में काम नहीं करना चाहिए जहां शोर हो और आपको ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल हो।

भीड़-भाड़ वाली जगह पर काम करते हुए नए विचार आना संभव नहीं है। रचनात्मक विचारों और समाधानों पर विचार करने के लिए आपके पास एक खुला क्षेत्र होना जरूरी है। वास्तु के अनुसार आप यदि ऑफिस में शीशे की खिड़की के पास बैठेंगे तो आपकी क्रिएटिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

टूटे फर्नीचर को हटा दें

career growth remedies

आपके काम करने की जगह में फर्नीचर हमेशा आरामदायक होना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार करियर ग्रोथ के लिए आपको आयताकार आकार के फर्नीचर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही आपको कभी भी अपने आस-पास टूटा फर्नीचर नहीं रखें चाहिए। ये आपके मन में नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: धन लाभ के लिए वर्कप्लेस में जरूर रखें कुछ चीजें


टेबल लैंप को सही दिशा में रखें

आपकी डेस्क पर अगर लैंप रखा है तो आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह टेबल के दक्षिण-पूर्व कोने पर हो। धन लाभ के लिए आपको इस दिशा में कुछ पौधे भी लगाने की सलाह दी जाती है। इससे आपको मानसिक शांति मिलती है और करियर पर फोकस करने में भी मदद मिलती है जो आपको मानचाही नौकरी दिलाने में मदद करता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स को सही जगह रखें

vastu for getting new job

ऑफिस या घर में बिजली के उपकरण हमेशा आग्नेय दिशा में रखने चाहिए। आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सकारात्मकता और विकास को बढ़ाने के लिए जिस कमरे में इन वस्तुओं को रखा जाता है वह अच्छी तरह से प्रकाशित हों। कोशिश करें कि आपकी डेस्क अस्त-व्यस्त न हो और उसमें कोई बेकार सामान न रखा हो।

खराब घड़ी को हटाएं

अगर आपके आस-पास बंद घड़ीहै तो उसे तुरंत बदलने की सलाह दी जाती है। गलत घड़ी हमेशा आपके मन में निराशा का भाव जगाती है, जिससे आपको आगे बढ़ने में बाधा आ सकती है। कोशिश करें कि आप घड़ी को सही दिशा में लगाएं।

अगर आप आस-पास इन वास्तु टिप्स को ध्यान में रखते हैं तो आपको अपनी मनपसंद नौकरी पाने में मदद मिलती है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Recommended Video

Images: freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP