तुलसी के पौधे में हल्दी डालने से क्या होता है? जानें ज्योतिष की राय

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है और इस पौधे से आपके घर में समृद्धि आती है। इससे जुड़े कुछ विशेष नियम बनाए गए हैं जिनका पालन जरूरी माना जाता है। 

can we place turmeric with tulsi plant

ज्योतिष में ऐसी कई मान्यताएं हैं जिनका पालन करना सदियों से आवश्यक माना जाता है। ज्योतिषशास्त्र प्राकृतिक तत्वों और सांसारिक ऊर्जाओं के बीच अंतर्संबंध पर जोर देता है और हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

ऐसे ही कुछ विशेष पेड़-पौधों को लेकर भी हमारी कई मान्यताएं हैं जिनका पालन जरूरी है । ज्योतिष में ऐसी मान्यता है कि तुलसी जैसे कुछ विशेष पौधों में यदि आप किचन का एक मसाला डालती हैं तो यह ग्रहों को मजबूत करने के साथ आपको कई तरह से प्रभावित कर सकता है।

ऐसी ही एक प्रथा है तुलसी के पौधे में हल्दी मिलाना। इस मिश्रण के कई ज्योतिष लाभ तो हैं ही और इससे आपके घर के पास की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में भी मदद मिलती है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें इसके बारे में विस्तार से।

ज्योतिष के अनुसार तुलसी का महत्व

tulsi plant astrology

तुलसी के पौधे को हिंदू धर्म में एक पूजनीय पौधा माना होता है और कुछ विशेष अवसरों पर इसकी पूजा के बिना कोई भी पूजन अधूरा होता है। मुख्य रूप से विष्णु पूजन में तुलसी का विशेष स्थान है।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार तुलसी का संबंध सौर मंडल के लाभकारी ग्रह बृहस्पति से है। ऐसा माना जाता है कि बृहस्पति ज्ञान, समृद्धि और आध्यात्मिक विकास लाता है। घर में तुलसी का पौधा लगाना और उसका नियमित रूप से पूजन करना बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि यह सकारात्मक ब्रह्मांडीय ऊर्जा को आकर्षित करता है और नकारात्मक प्रभावों से बचाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Tulsi Vastu Tips: तुलसी का पौधा घर में इस दिन लगाएं, खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे

हल्दी के ज्योतिषीय गुण

हल्दी अपने पीले रंग और विशिष्ट सुगंध के साथ, सदियों से पारंपरिक चिकित्सा और आध्यात्मिक प्रथाओं में प्रमुख स्थान रखती रही है। ज्योतिष शास्त्र में हल्दी को भी बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है।

इसका पूजा में इस्तेमाल करने से मुख्य रूप से विष्णु जी की कृपा दृष्टि बनी रहती है और घर में समृद्धि आकर्षित होती है। जब हम तुलसी के पौधे में हल्दी डालते हैं तो ये बृहस्पति की ऊर्जा दोगुनी हो जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से आपके घर में दोगुनी ऊर्जा का संचार होने लगता है और ये खुशहाली को आकर्षित करती है।

तुलसी के पौधे में हल्दी डालने से क्या होता है?

tulsi and turmeric remedies

तुलसी के पौधे में हल्दी डालने के कई ज्योतिष लाभ होते हैं और इससे तुलसी के पौधे के पौधे के आस-पास का वातावरण सकारात्मक होने लगता है और समृद्धि बनी रहती है।

ऐसा माना जाता है कि तुलसी-हल्दी मिश्रण में बृहस्पति की दोगुनी ऊर्जाओं का मेल विस्तार और क्रिया के बीच संतुलन बनाया जाता है। यह संतुलन अधिक सामंजस्यपूर्ण और संतुलित जीवन में प्रकट हो सकता है जहां विकास उद्देश्यपूर्ण और केंद्रित कार्यों द्वारा निर्देशित होता है।

तुलसी के पौधे में हल्दी डालने का आध्यात्मिक लाभ

तुलसी को अक्सर आध्यात्मिक ऊर्जा के लिए एक पवित्र माध्यम माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अपने शुद्धिकरण गुणों के लिए जानी जाने वाली हल्दी को इसके साथ शामिल करके, यह मिश्रण सांसारिक और आध्यात्मिक क्षेत्रों के बीच संबंध को बढ़ाने में मदद करता है। इससे ध्यान, प्रार्थना और आत्मनिरीक्षण के लिए अनुकूल वातावरण तैयार हो सकता है।

तुलसी के पौधे में हल्दी डालने का शारीरिक लाभ

तुलसी और हल्दी दोनों को उनके स्वास्थ्य लाभों के लिए मनाया जाता है। तुलसी अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के लिए जानी जाती है, जबकि हल्दी अपने एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभावों के लिए प्रसिद्ध है।

इन जड़ी-बूटियों का संयोजन शारीरिक और ऊर्जावान दोनों तरह से समग्र कल्याण में योगदान दे सकता है। यदि आप इन दोनों चीजों को एक साथ इस्तेमाल करती हैं तो ये आपके जीवन में कई स्वास्थ्य लाभ पहुंचाता है।

सुरक्षा और सकारात्मकता को बढ़ावा मिलता है

tulsi plant astro tips

तुलसी को पारंपरिक रूप से एक सुरक्षात्मक पौधा माना जाता है, जो नकारात्मक ऊर्जाओंसे बचाता है। ऐसा माना जाता है कि संयुक्त ऊर्जा सकारात्मकता का एक कवच बनाती है, जो बाहरी नकारात्मकता से सुरक्षा प्रदान करती है।

हल्दी और तुलसी दोनों ही बृहस्पति की ऊर्जाओं का मिश्रण बनाए रखते हैं और एक साथ आने से इनकी ऊर्जा में बढ़ोत्तरी होती है। यह न केवल तुलसी के पौधे पर लागू होता है बल्कि पौधे का पालन-पोषण करने वालों के लिए व्यक्तिगत और आध्यात्मिक विकास का भी प्रतीक हो सकता है। इसे किसी के आंतरिक बगीचे को विकसित करने के रूपक प्रतिनिधित्व के रूप में देखा जाता है।

तुलसी के पौधे में हल्दी डालने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है

ऐसा माना जाता है कि तुलसी माता लक्ष्मी का ही रूप होती हैं। यदि आप तुलसी के पौधे में हल्दी डालते हैं तो आपके लिए कई सकारात्मक लाभ मिल सकते हैं। दरअसल हल्दी को विष्णु जी का कारक माना जाता है और तुलसी को लक्ष्मी जी का। इसी वजह से इस पौधे में हल्दी डालने से आपके ऊपर माता लक्ष्मी और विष्णु जी की कृपा दृष्टि बनी रहती है।

इन्हीं सब लाभों की वजह से तुलसी के पौधे में हल्दी डालना बहुत शुभ माना जाता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP