अगर आपके पौधे में भी पूरी देखभाल करने के बाद भी पोषण की कमी आ रही है, तो आपको उसमें गुड़ डालना चाहिए। गुड़ में मैग्नीशियम, पोटैशियम, लौह, जिंक, तांबा, फॉलिक एसिड, कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसके ये गुड़ पौधे की मिट्टी के लिए भी बहुत ही अच्छे माने जाते हैं। वहीं, बहुत से लोगों का ये मानना है कि गुड़ डालने से पौधे में चीटियां भर जाएंगी, लेकिन अगर इसे आप सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो ये आपके पौधे के लिए अमृत का काम कर सकता है।
यह भी देखें-सर्दी में फूलों से लेकर सब्जियों के पौधों के लिए बेस्ट है यह एक जादुई टॉनिक, ऐसे करें तैयारकितना गुड़ लेना है
अगर आप अपने पौधे के लिए गुड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसमें आपको इसकी बहुत कम क्वांटिटी ही रखनी चाहिए। पौधे में डालने के लिए आप 1 लीटर पानी के साथ 15 से 20 ग्राम गुड़ को डिजॉल्व कर सकते हैं। इस तरीके से आपके पास गुड़ का एक बेहतरीन लिक्विड तैयार हो जाएगा। इसे आप हर महीने में एक बार 100ml की मात्रा में अपने सभी पौधों में डाल सकते हैं।
गुड़ डालने से मिट्टी को फायदा
- मिट्टी में गुड़ मिलाने से यह नेचुरल सॉइल कंडीशनर के तौर पर काम करता है।
- मिट्टी में गुड़ का ये मिश्रण मिलाने से उसके टेक्चसर में सुधार आता है।
- गुड़ में मौजूद माइक्रो मिट्टी में जाकर उसकी फर्टिलिटी को बढ़ाने का काम करता है।
- गोबर की खाद और कंपोज में भी आप गुड़ का पानी मिला सकते हैं। इससे इसकी गुणवत्ता में बेहतरी आएगी।
- गुड़ में मौजूद आयरन और पौटेशियम पौधों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।
- पानी में मिलाकर गुड़ को मिट्टी में डालने से चीटियों का भी खतरा नहीं रहता
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों