How to make fertilizer with jaggery: गार्डनिंग का शौक रखने वालों को अपने पौधों से बहुत प्यार होता है। अगर उनके पौधे में जरी सी भी दिक्कत आ जाए, तो उनकी सांसे अटक जाती हैं। एक गार्डनर अपने पौधों को अपने बच्चों की तरह पालता है। कई बार पौधे सूखने लगते हैं, जिसकी वजह से सारी देखभाल बेकार हो जाती है, लेकिन इसके पीछे की असल वजह पौधे में पोषक तत्वों की कमी होती है। अगर आपके पौधे को आप सही पोषण नहीं दे पा रहे हैं, तो लाख देखभाल करने के बाद भी वो मुरझा सकता है। ऐसे पौधे की ग्रोथ सही से हो ही नहीं पाती। ऐसे में आपको मिट्टी को पोषण देने पर फोकस करना चाहिए।
अगर आपके पौधे में भी पूरी देखभाल करने के बाद भी पोषण की कमी आ रही है, तो आपको उसमें गुड़ डालना चाहिए। गुड़ में मैग्नीशियम, पोटैशियम, लौह, जिंक, तांबा, फॉलिक एसिड, कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसके ये गुड़ पौधे की मिट्टी के लिए भी बहुत ही अच्छे माने जाते हैं। वहीं, बहुत से लोगों का ये मानना है कि गुड़ डालने से पौधे में चीटियां भर जाएंगी, लेकिन अगर इसे आप सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो ये आपके पौधे के लिए अमृत का काम कर सकता है।
अगर आप अपने पौधे के लिए गुड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसमें आपको इसकी बहुत कम क्वांटिटी ही रखनी चाहिए। पौधे में डालने के लिए आप 1 लीटर पानी के साथ 15 से 20 ग्राम गुड़ को डिजॉल्व कर सकते हैं। इस तरीके से आपके पास गुड़ का एक बेहतरीन लिक्विड तैयार हो जाएगा। इसे आप हर महीने में एक बार 100ml की मात्रा में अपने सभी पौधों में डाल सकते हैं।
यह भी देखें- गुड़हल के पौधों को हेल्दी बनाए रखने के लिए डालें ये केमिकल फ्री होममेड खाद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:freepik/her zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।