herzindagi
what happens if i put jaggery in plants know benefits and correct way to use

पौधों में गुड़ डालने से क्या होता है? ऐसे इस्तेमाल करेंगे तो नहीं लगेंगी चींटियां

What Happens If I Put Jaggery in Plants: गुड़ को पौधों के लिए अमृत के समान माना जाता है। इसमें कई ऐसे गुड़ होते हैं, जो पौधे की ग्रोथ में मदद करते हैं। आइए जानें, पौधों में गुड़ कैसे डालना चाहिए? पौधे में गुड़ डालने से क्या फायदा होता है? 
Editorial
Updated:- 2025-01-02, 15:25 IST

How to make fertilizer with jaggery: गार्डनिंग का शौक रखने वालों को अपने पौधों से बहुत प्यार होता है। अगर उनके पौधे में जरी सी भी दिक्कत आ जाए, तो उनकी सांसे अटक जाती हैं। एक गार्डनर अपने पौधों को अपने बच्चों की तरह पालता है। कई बार पौधे सूखने लगते हैं, जिसकी वजह से सारी देखभाल बेकार हो जाती है, लेकिन इसके पीछे की असल वजह पौधे में पोषक तत्वों की कमी होती है। अगर आपके पौधे को आप सही पोषण नहीं दे पा रहे हैं, तो लाख देखभाल करने के बाद भी वो मुरझा सकता है। ऐसे पौधे की ग्रोथ सही से हो ही नहीं पाती। ऐसे में आपको मिट्टी को पोषण देने पर फोकस करना चाहिए। 

अगर आपके पौधे में भी पूरी देखभाल करने के बाद भी पोषण की कमी आ रही है, तो आपको उसमें गुड़ डालना चाहिए। गुड़ में मैग्नीशियम, पोटैशियम, लौह, जिंक, तांबा, फॉलिक एसिड, कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसके ये गुड़ पौधे की मिट्टी के लिए भी बहुत ही अच्छे माने जाते हैं। वहीं, बहुत से लोगों का ये मानना है कि गुड़ डालने से पौधे में चीटियां भर जाएंगी, लेकिन अगर इसे आप सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं, तो ये आपके पौधे के लिए अमृत का काम कर सकता है। 

यह भी देखें- सर्दी में फूलों से लेकर सब्जियों के पौधों के लिए बेस्ट है यह एक जादुई टॉनिक, ऐसे करें तैयार

कितना गुड़ लेना है

how much jaggery to take

अगर आप अपने पौधे के लिए गुड़ का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसमें आपको इसकी बहुत कम क्वांटिटी ही रखनी चाहिए। पौधे में डालने के लिए आप 1 लीटर पानी के साथ 15 से 20 ग्राम गुड़ को डिजॉल्व कर सकते हैं। इस तरीके से आपके पास गुड़ का एक बेहतरीन लिक्विड तैयार हो जाएगा। इसे आप हर महीने में एक बार 100ml की मात्रा में अपने सभी पौधों में डाल सकते हैं। 

गुड़ डालने से मिट्टी को फायदा

Soil benefits from adding jaggery

  • मिट्टी में गुड़ मिलाने से यह नेचुरल सॉइल कंडीशनर के तौर पर काम करता है।
  • मिट्टी में गुड़ का ये मिश्रण मिलाने से उसके टेक्चसर में सुधार आता है।
  • गुड़ में मौजूद माइक्रो मिट्टी में जाकर उसकी फर्टिलिटी को बढ़ाने का काम करता है।  
  • गोबर की खाद और कंपोज में भी आप गुड़ का पानी मिला सकते हैं। इससे इसकी गुणवत्ता में बेहतरी आएगी। 
  • गुड़ में मौजूद आयरन और पौटेशियम पौधों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। 
  • पानी में मिलाकर गुड़ को मिट्टी में डालने से चीटियों का भी खतरा नहीं रहता

यह भी देखें- गुड़हल के पौधों को हेल्दी बनाए रखने के लिए डालें ये केमिकल फ्री होममेड खाद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik/her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।