सर्दी में फूलों से लेकर सब्जियों के पौधों के लिए बेस्ट है यह एक जादुई टॉनिक, ऐसे करें तैयार

Gardening Hacks: सर्दी के मौसम में पौधों की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां आज हम आपके लिए एक ऐसी जादुई टॉनिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप फूलों और सब्जियों के पौधों को सर्दी के मौसम में भी हरा-भरा और स्वस्थ रखेगा।
winter plants tonic fertilizer

Winter Plants Care Tips: ठंड आते ही पौधे सुस्त और थोड़े मुरझाए हुए नजर आने लगते हैं। ठंडी हवाएं, कम धूप और बारिश की कमी, ये सब पौधों की सेहत पर असर डालते हैं। ऐसी सिचुएशन से अगर आप अपने छत, बालकनी और बगीचे में लगे सब्जी और फूलों के पौधों को बचाना चाहती हैं, तो यहां आज हम आपको एक ऐसे जादुई टॉनिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इन्हें सुरक्षित रख सकती हैं। इस जादुई टॉनिक को आप घर पर बनाकर तैयार कर सकती हैं।

यह टॉनिक आपके पौधों को पोषण देने के साथ-साथ उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाएगा। तो चलिए जानते हैं कि इस जादुई टॉनिक को कैसे बनाया जाता है और इसे लगाने का तरीका क्या है।

जादुई टॉनिक बनाने की जरूरी सामग्री

  • 1 लीटर पानी
  • 50 ग्राम गुड़
  • 2-3 चम्मच नीम का तेल
  • 1 चम्मच शहद
  • स्प्रे बोतल

इसे भी पढ़ें-गार्डन एरिया में प्लास्टिक का कम से कम इस्तेमाल करने के लिए अपनाएं ये हैक्स

ऐसे तैयार करें गुड़ से बना यह जादुई टॉनिक

plant growth

फूल से लेकर सब्जियों के पौधों को हेल्दी रखने के लिए आप इस टॉनिक का उपयोग कर सकती हैं। यह न केवल फूल और सब्जियों की ग्रोथ को बेहतर बनाएगा बल्कि इन्हें हरा-भरा रखेगा। चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका-

  • टॉनिक बनाने के लिए एक बर्तन में पानी लें और उसमें गुड़ घोलें।
  • अब इस घोल को गैस पर रखकर 30 मिनट तक उबाल लें।
  • इसके बाद गैस बंद कर इस घोल को ठंडा होने दें।
  • ठंडा होने के बाद इस घोल में नीम का तेल और शहद डालें।
  • अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर इस्तेमाल करें।

कैसे करें टॉनिक का उपयोग (How To make Fertilizer with Gud)

  • इस टॉनिक को बगीचे में लगे पौधों पर हफ्ते में एक बार स्प्रे करें।
  • स्प्रे करने का अच्छा समय सुबह या शाम का होता है, जब सूर्य की रोशनी कम होती है।
  • टॉनिक को पौधों की पत्तियों और डंठल पर अच्छी तरह से छिड़के।

टॉनिक का इस्तेमाल करने के साथ इन बातों का रखें ध्यान

gud fertilizer making process

  • सर्दी के मौसम नमी का मात्रा अधिक हो जाती है ऐसे में पौधों को धूप में रखें।
  • पौधों को पानी देते समय इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी में पानी जमा न हो।
  • साथ ही पौधों के आसपास मौजूद खरपतवार को तुरंत हटाएं।
  • पौधों को ओस से बचाने के लिए इन्हें कवर करके रखें।

किस प्रकार काम करता है गुड़ से तैयार यह फर्टिलाइजर

अगर आप अपने पौधों को सर्दी के मौसम में हेल्दी रखना चाहती हैं, तो आप नीचे बताए गए फर्टिलाइजर को बनाकर तैयार कर सकती हैं। साथ ही यहां हम आपको बताएंगे कि यह फर्टिलाइजर आपके पौधों के लिए किस प्रकार से मदद कर सकता है।

  • प्लांट को रखता है रोगमुक्त- यह टॉनिक आपके पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर उन्हें कीटों और बीमारियों से बचाता है।
  • ग्रोथ के लिए मददगार-यह टॉनिक पौधों की जड़ों को मजबूत बनाता है। साथ ही पोषक तत्वों को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे पौधों की वृद्धि तेज होती है।
  • पौधों की ठंड से करता है बचाव- यह टॉनिक पौधों को ठंड से बचाकर उन्हें सर्दी के मौसम में भी हेल्दी रखता है।

इसे भी पढ़ें-Rose Plant Care Tips: लो जी गुलाब के पौधे में फूलों की बारिश करने का मिल गया जबरदस्त नुस्खा, बिना खर्च किए आप भी कर सकते हैं ट्राई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP