Homemade Plant ertilizer:आज के समय लोग अपने घर को सुंदर बनाने के लिए लोग आर्टिफिशियल चीजों के बजाय बगीचे में प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं। लेकिन कई बार पौधे उतनी अच्छी तरह से नहीं बढ़ पाते जितना हम चाहते हैं। कई लोग बाजार में मिलने वाली खाद और पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद कई बार वे उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ते हैं। कई बार नर्सरी से लाए गए पौधे कुछ समय बाद अपना रूप खो देते हैं।
ऐसे में लोग घरेलू तरीके अपनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि माचिस की तीली और सफेद चॉक आपके पौधों के लिए एक चमत्कारी नुस्खा हो सकती है। अगर आपके बगीचे में लगे पौधे की ग्रोथ नहीं हो रही है, तो यहां हम आपके के लिए माचिस की तीली और चॉक से जुड़े ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपका बगीचा फूलों से भर जाएगा।
मिट्टी में माचिस की तीली रखने से क्या होता है?
- माचिस की तीली में फास्फोरस, सल्फर और मैग्नीशियम जैसे तत्व होते हैं, जो पौधों के लिए जरूरी पोषक तत्व हैं। ऐसे में अगर आप गमले में मौजूद मिट्टी में माचिस की तीलियां रखती हैं, तो ये पौधों की वृद्धि में मदद करता है।
- तीलियों में मौजूद फास्फोरस पौधों की जड़ों को मजबूत बनाता है, सल्फर पौधों को रोगों से बचाता है और मैग्नीशियम पौधों में क्लोरोफिल को बनाने में मदद करता है।
- माचिस की तीलियों का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि इन्हें थोड़ी-थोड़ी दूर पर उल्टा करके दबाएं।
इसे भी पढ़ें-हाउसहोल्ड आइटम्स की मदद से कुछ इस तरह बनाएं गार्डन टूल्स
चॉक को मिट्टी में रखने से क्या होगा?
चॉक में कैल्शियम कार्बोनेट पाया जाता है, जो पौधों के लिए जरूरी खनिज में से एक है। अगर आप चॉक को मिट्टी में डालते हैं, तो मिट्टी में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है। साथ ही पौधों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद होता है। हालांकि चॉक से निकलने वाला कैल्शियम पौधों के लिए सीधे उपलब्ध नहीं होता है। ऐसे में इसे पीसकर मिट्टी में इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें-गार्डनिंग के दौरान जिप लॉक बैग का कुछ इस तरह करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Meta AI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों