क्या आपको पता है गमले में माचिस की तीली रखने से क्या होता है?

पौधों को हरा-भरा रखने के लिए गार्डनिंग से जुड़े टिप्स पता होने से हम बिना खर्च के इनका इलाज कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप चौक जाएंगी।

 

garden hacks in hindi

आज हर कोई अपने घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए प्लांट्स को लगाना पसंद करते हैं। घर या गार्डन में मौजूद पौधों के हरे-भरे रहने से घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ मन भी प्रसन्न रहता है। कई बार पौधों का खास ख्याल रखने के बाद भी ये मुरक्षा या खराब हो जाते हैं। जिसके बाद हम सभी इन्हें दोबारा से हरा-भरा करने के बाजार में मौजूद अलग-अलग प्रकार के खाद, कोको पिट,कीटनाशक दवा, नीम खली आदि खरीद कर लाते है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके घर में मौजूद माचिस की तीली आपके प्लांट को हरा-भरा रखने के साथ-साथ हेल्दी भी बना सकता है। चलिए जानते हैं कैसे।

माचिस में पाया जाता है ये रासायनिक तत्व

matchstics

माचिस की तीलियों पर लगे हुए मसाले को फास्फोरस, सल्फर, मैग्नीशियम क्लोरोफिल के मिश्रण को मिक्स करके तैयार किया जाता है। माचिस की तीली में मौजूद तत्व पौधों के लिए कीटनाशक का काम करता है। माचिस की तीली पर लगे मसाले में मौजूद फास्फोरस पौधों की जड़ों को मजबूत करने का काम करता है। इसके साथ ही इसमें मौजूद सल्फर और मैग्नीशियम क्लोरोफिल (सेब के छिलके से बनाएं खाद) पौधों की ग्रोथ में मदद करता है और इन्हें खराब होने से बचाता है।

तीलियों का करें इस तरह से इस्तेमाल

plants care tips

  • मिट्टी में गोबर की खाद या उबले का इस्तेमाल करें। इसके बाद इसे मिट्टी में मिलाते हुए गमले में भरें।
  • मिट्टी में एक तिहाई रेत का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-किचन वेस्ट से बनाएं गार्डन के लिए कुछ यूनिक चीजें

  • पौधे को लगाते समय मिट्टी पर अधिक दबाव न डालें। हल्के हाथ से दबाते हुए प्लांट की जड़ों को कवर करें।
  • अगर आप अपने पौधे की ग्रोथ को बढ़ाना चाहती हैं, तो इसके लिए माचिस की तीलियां कारगर साबित हो सकती हैं। इसके लिए आपको केवल कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
  • इसका इस्तेमाल करने से पहले गमले की मिट्टी को गीला कर लें। मिट्टी को कुछ देर छोड़ने के बाद माचिस की 8 से 10 तीलियों को लें और मसाला लगे हिस्से को मिट्टी में कुछ इंच तक दबा दें। तीलियों को दबाते समय इनके बीच की दूरी को बनाकर रखें।

जानें किन बातों का रखें खास ध्यान

how to use mathstics in plant

  • 8 से 10 तीलियों से ज्यादा का इस्तेमाल न करें।
  • 10-12 में तीलियों को गमले से निकाल लें। इससे ज्यादा इन्हें गमले में न छोड़े इससे पौधों के खराब होने का खतरा रहता है।
  • माचिस की तीलियों का इस्तेमाल महीने में एक बार ही करें।
  • अगर आप प्लांट ट्रांसप्लांट कर रही हैं तो माचिस की तीली मिली हुई मिट्टी का इस्तेमाल न करें।
  • एक गमले में केवल 8 से 10 तीलियों का ही इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें-गर्म पानी में मिलाएं बस एक चम्मच पाउडर, सफेद कपड़े पर लगा जंग का निशान हो जाएगा गायब

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP