एयर कंडीशनर से पानी निकलना बंद हो जाना एक गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। अगर इस समस्या को नजरअंदाज किया जाता है, तो यह शॉर्टसर्किट या कंप्रेसर में लीकेज, जैसी बड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए, एसी में पानी न निकलने पर तुरंत उपाय करना जरूरी है। यहां इसके संभावित कारण और उपाय दिए गए हैं:
यह सबसे आम वजह है। ड्रेन पाइप गंदगी, धूल या बलगम से बंद हो सकता है, जिससे पानी जमा हो जाता है और बाहर नहीं निकल पाता है। एयर कंडीशनर से निकलने वाला पानी कंडेन्सेट ड्रेन लाइन से बाहर निकलता है। अगर यह लाइन ब्लॉक हो जाती है, तो पानी बाहर नहीं निकल पाता।
ड्रेन पंप का काम एयर कंडीशनर से पानी को बाहर निकालना होता है। अगर पंप खराब हो जाता है, तो पानी जमा हो जाएगा और बाहर नहीं निकलेगा। ड्रेन पैन, जो कंडेन्सेट को इकट्ठा करता है, उसमें दरारें या लीक हो सकता है, जिससे पानी सही ढंग से बाहर नहीं निकल पाता।
अगर एसी को गलत तरीके से लगाया गया है, तो ड्रेन पाइप से पानी ठीक से नहीं निकल पाएगा। वहीं, अगर कंडेनसर कॉइल्स पर बर्फ जम जाती है, तो पानी का सही प्रवाह बाधित हो जाता है और पानी ड्रेन पैन में नहीं पहुंच पाता।
अगर कूलिंग कॉइल में बहुत ज्यादा जम जमा हो जाता है, तो यह पानी के प्रवाह को रोक सकता है। गंदे या ब्लॉक एयर फिल्टर से एयर फ्लो बाधित होता है, जिससे कंडेन्सेट सही ढंग से ड्रेन नहीं हो पाता।
अगर तापमान बहुत कम है, तो ड्रेन लाइन जम सकती है, जिससे पानी बाहर नहीं निकलेगा। कंप्रेसर में कोई लीकेज हो सकती है, जिससे एसी सही तरीके से काम नहीं कर पाता और पानी नहीं निकल पाता।
अगर पानी इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स तक पहुंच जाता है, तो इससे शॉर्ट सर्किट और कंप्रेसर खराब हो सकता है। अगर पानी जमा हो जाता है और बाहर नहीं निकलता है, तो इससे एयर कंडीशनर के ढांचे को नुकसान हो सकता है। वहीं, अगर पानी जमा हो जाता है, तो इससे मोल्ड और फफूंद पनप सकती है, जिससे स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: भीषण गर्मी के चलते आपके AC में भी हो सकता है ब्लास्ट, बचाव के लिए ऐसे अपनाएं ये तरीके
एसी बंद करें और अनप्लग करें। ड्रेन पाइप को साफ करें, तार या कपड़े से रुकावटें हटाएं। ड्रेन पंप की जांच करें, अगर चालू नहीं है, तो इसे बदलें। योग्य एसी तकनीशियन से जांच करवाएं, अगर समस्या बनी रहती है।
कंडेन्सेट ड्रेन लाइन को देखें कि कहीं यह ब्लॉक तो नहीं है। ड्रेन लाइन को साफ करने के लिए एक वेट या ड्राई वैक्यूम का इस्तेमाल करें। आप बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर भी ड्रेन लाइन को साफ कर सकते हैं। या फिर एक छोटा ब्रश का इस्तेमाल करके ड्रेन लाइन के अंदर की गंदगी को हटाएं।
अरग कॉइल्स पर बर्फ जमी हो, तो यह कंडेन्सेट को सही ढंग से बाहर नहीं निकलने देता। एयर कंडीशनर को बंद कर दें और कॉइल्स को पिघलने दें। इसके बाद, उन्हें सावधानी से साफ करें।
इसे भी पढ़ें: एसी की सर्विसिंग करवाने से पहले जरूर जानें ये 3 जरूरी बातें
ड्रेन पैन में दरारें या लीक हो सकती हैं। ड्रेन पैन को साफ करें और दरारें या लीक की जांच करें। अगर पैन खराब हो गया है, तो उसे बदल दें।
गंदे या ब्लॉक एयर फिल्टर एयरफ्लो को बाधित करते हैं। एयर फिल्टर को नियमित रूप से साफ या बदलें। इसे हर 1-2 महीने में करना चाहिए।
अगर आपको लगता है कि कंप्रेसर में लीकेज है या शॉर्ट सर्किट की संभावना है, तो एक प्रोफेशनल एसी तकनीशियन को बुलाएं। प्रोफेशनल आपकी एसी की पूरी जांच करेगा और संभावित समस्याओं को ठीक करेगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।