प्रॉपर्टी के नाम पर लिया गया लोन, चाहे वह होम लोन हो या लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, एक समय से जमा करने की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। अगर आप इस लोन को चुकाने में असमर्थ होते हैं, तो इसकी वजह से कई गंभीर परिणाम हो सकते हैं। लोन डिफॉल्ट, प्रॉपर्टी की नीलामी, सिबिल स्कोर प्रभावित होगा, प्रॉपर्टी का अधिकार बैंक या वित्तीय संस्थान को चला जाएगा और कानूनी कार्रवाई हो सकती है। ऐसी स्थिति में आपको बैंक या फाइनेंस इंडस्ट्री से संपर्क करना चाहिए और लोन की अदायगी के लिए विकल्पों पर चर्चा करनी चाहिए।
सबसे बड़ा खतरा यह है कि बैंक या फाइनेंस इंडस्ट्री आपकी संपत्ति को जब्त कर सकता है। यह कानूनी प्रक्रिया से होता है और इसे फोरक्लोजर कहते हैं। बैंकिंग भाषा में, लोन की अवधि समाप्त होने से पहले लोन का पूरा भुगतान करने को फोरक्लोजर कहा जाता है। इसे एकमुश्त भुगतान करके होम लोन अकाउंट को बंद करने की प्रक्रिया भी कहा जाता है। पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, बिजनेस लोन, टू-व्हीलर लोन या कार लोन सभी लोन में फोरक्लोजर का विकल्प होता है। हालांकि, यह सुविधा आपको लोन के बाद कुछ ईएमआई चुकाने के बाद ही मिलती है।
अगर कोई बैंक लोन की किस्त या लोन 90 दिनों यानी तीन महीने तक नहीं चुकाया जाता, तो उसे एनपीए (NPA) यानी नॉन परफॉर्मिंग एसेट डिक्लेअर कर दिया जाता है। एनपीए का मतलब है फंसा हुआ कर्ज यानी बैंकों पर डूबा हुआ लोन। जब कोई बैंक से लोन लेता है और उसे चुका नहीं पाता, तो बैंकों द्वारा दी गई लोन की राशि फंस जाती है, जिसे बैंक एनपीए घोषित कर देते हैं। एनपीए बढ़ना किसी बैंक के लिए अच्छा नहीं माना जाता और इससे बैंकों को काफी नुकसान होता है। जितना ज़्यादा एनपीए बैंक पर रहता है, बैंकों की साख भी उतनी ही खराब होती है।
जानबूझकर कर्ज न चुकाने वाले को 'विलफुल डिफॉल्टर' कहते हैं। जब बैंक एनपीए घोषित करता है, तो बैंक के पास उस लोन राशि से खरीदी गई संपत्ति या प्रॉपर्टी को जब्त करने का पूरा अधिकार होता है। इस संपत्ति को बकाया लोन के भुगतान के लिए नीलाम किया जा सकता है। अगर कोई लोन खाता एक साल या इससे कम अवधि तक एनपीए की कैटेगरी में रहता है, तो उसे 'सब स्टैंडर्ड एसेट्स' कहा जाता है। एक साल तक 'सब स्टैंडर्ड एसेट्स' की कैटेगरी में रहने पर उसे 'डाउटफुल एसेट्स' कहा जाता है।
इसे भी पढ़ें: घर बैठे गाड़ी का रजिस्ट्रेशन लोन मुफ्त में कराने के लिए फॉलो करें ये टिप्स एंड ट्रिक्स
लोन न चुकाने से आपका क्रेडिट स्कोर बहुत बुरी तरह प्रभावित होगा। इससे भविष्य में आपको किसी तरह के लोन लेने में काफी मुश्किल होगी। बैंक आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है। इसमें आपको कोर्ट में पेश होना पड़ सकता है और जुर्माना अदा करना पड़ सकता है।
सबसे पहले बैंक से संपर्क करें और अपनी स्थिति के बारे में उन्हें बताएं। हो सकता है कि वे आपको लोन चुकाने के लिए कुछ और समय या दूसरे विकल्प दे सकते हैं। एक फाइनेंशियल सलाहकार आपकी फाइनेंशियल स्टेटस का आकलन कर सकता है और आपको एक समाधान खोजने में मदद कर सकता है। आप बैंक से लोन के लिए फिर से गठन करने का अनुरोध कर सकते हैं। इसमें लोन की अवधि बढ़ाना, ब्याज दर कम करना या ईएमआई को कम करना शामिल हो सकता है। अगर आप लोन चुकाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं, तो संपत्ति को बेचने पर विचार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बैंक से लोन लेते समय इन चार बातों का रखें ध्यान
एक बजट बनाएं और देखें कि आप मासिक किस्तों का भुगतान करने में सक्षम हैं या नहीं। किसी तरह की खर्च के लिए एक आपातकालीन निधि बनाएं। आय के स्रोत खोजने के लिए प्रयास करें ताकि आप लोन जल्दी चुका सकें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।