herzindagi
What is pink dot on parcel

क्या आपके डिलीवरी बॉक्स पर है पिंक डॉट? अभी जान लें इसके पीछे का सीक्रेट... फ्रॉड का शिकार होने से बच सकती हैं आप

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान होने वाले फ्रॉड को लेकर तमाम प्रकार की खबरें सामने आती रहती है। अब ऐसे में न केवल कस्टमर बल्कि शॉपिंग प्लेटफॉर्म के इमेज पर भी प्रभाव पड़ता है। इस समस्या से बचने के लिए कई शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने सामान की सुरक्षा को लेकर एक सेफ्टी फीचर निकाला, जो आपको शॉपिंग बॉक्स पर पिंक या रेड डॉट के रूप में दिख जाएगा। चलिए जानते हैं क्या है ये डॉट-
Editorial
Updated:- 2025-06-09, 14:32 IST

भागदौड़ भरी लाइफ में हम सभी ऑफलाइन बाजार या मॉल जाने के बजाय ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं। वर्तमान में एक नहीं बल्कि तमाम शॉपिंग वेबसाइट प्लेटफॉर्म मौजूद है, जिस पर जाकर हम शॉपिंग कर सकते हैं। आज के दौर में चीजों को खरीदना और घर मंगवाना जितना आसान हो गया है। उतना ही ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड जैसे केस भी बढ़ रहे है। हम सभी ने कभी-कभी तो जरूर सुना होगा कि एक कस्टमर ने फोन मंगवाया और जब उसे ऑर्डर रिसीव हुआ तो उसमें साबुन या पेपर की कटिंग मिली। ऐसी खबरों को सुनने के बात लोग महंगे प्रोडक्ट्स या जरूरी आइटम्स को ऑनलाइन साइट्स से मंगवाने में चार बार सोचते हैं। अब ऐसे में न केवल कस्टमर बल्कि कंपनी दोनों को नुकसान का सामना करना पड़ता है। फ्रॉड का शिकार होने से बचने के लिए अब कस्टमर ऑर्डर रिसीव करते वक्त वीडियो और फोटो बनाते हैं। साथ ही पार्सल बॉक्स को अच्छे से चेक करते हैं कि उसमें किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ तो नहीं हुई है। लेकिन डिलीवरी बॉक्स पर लगे छोटे-छोटे निशान या स्टिकर के बहुत कम लोग ध्यान से देखते हैं।

लेकिन, क्या होगा अगर हम आपसे कहें कि आपके डिलीवरी बॉक्स पर मौजूद गुलाबी या लाल रंग का डॉट आपको धोखाधड़ी या घटिया प्रोडक्ट मिलने से बचा सकता है। इस लेख में आज हम आपको इस डॉट के बारे में बताने जा रहे हैं, कि आखिर किस तरह से ये गुलाबी और लाल डॉट आपको फ्रॉड से बचा सकता है।

क्या है गुलाबी और लाल रंग वाला डॉट (What is pink dot on Shopping Parcel Box)

Special packing for expensive items

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट ने अपने हाई वैल्यू प्रोडक्ट्स की पैकिंग और इसकी सेफ्टी के लिए एक खास प्रकार के सिक्योरिटी टेप का इस्तेमाल कर रहा है। इस टेप पर गुलाबी और लाल रंग के छोटे-छोटे डॉट्स बने होते हैं। अगर कोई भी इंसान उस पर्सल को खोलने की कोशिश करता है। खासकर हीट गन या गर्म चीज की मदद से तो इन डॉट्स का कलर बदल जाएगा। ऐसे में इस बात को आसानी से समझा जा सकेगा कि सामान या प्रोडक्ट के साथ छेड़छाड़ हुई है।

इसे भी पढ़ें- शॉपिंग के लिए डिट क्रेडिट कार्ड या Buy Now Pay Later किसका करती हैं इस्तेमाल? जानें दोनों में से क्या है फायदेमंद

फ्रॉड कंप्लेंट करने में आसानी

secure parcel delivery system

पहले के समय जब ऑर्डर बॉक्स खाली या अन्य चीजें निकलती थी, तो हमारे पास कम्प्लेन करने के लिए वैलिड प्रूफ नहीं होता था। इस सिक्योरिटी फीचर आने के बाद अगर आपको पार्सल बॉक्स की पैकिंग में किसी प्रकार का बदलाव या छेड़छाड़ दिखे, तो आप इसे सबूत की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके पार्सल बॉक्स में पिंक डॉट दिखे तो ऑर्डर को खोलने से पहले वीडियो बनाएं। साथ ही अगर इस डॉट के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ दिखे, तो ऑर्डर को रिसीव करने से मना कर दें। इसके बाद कस्टमर सर्विस से कांटेक्ट करें कंप्लेन दर्ज करें।

इसे भी पढ़ें- कहीं ऑनलाइन शॉपिंग की ना लग जाए लत, इन टिप्स को करें फॉलो

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Shutterstock, Jagran 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।