अक्सर आपने देखा होगा कि कौवे घरों की बालकनी, छत और आंगन में आकर बैठते हैं। देखने में भले ही ये सामान्य लगता है कि कौवा ही तो है ऐसे ही आकर बैठा होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि कौवे को लेकर विशेष महत्व बताया गया है। ऐस्ट्रो के जानकार कौवे को लेकर कई विशेष बात बताते हैं, कौवे के आने का, उनका हमारे शरीर को छूकर उड़ना, हमारे घर की छत या बालकनी में आकर लगातार कांव-कांव करना और हमारे छत या बालकनी में मर जाना, इन सभी के अलग-अलग महत्व है।
जब सुबह-सुबह कौवा आपकी छत या बालकनी में आकर बैठ जाता है, तो उसका मतलब है आपका कोई प्रिय आने वाला है। इस बात के वर्णन तुलसीदास जी ने रामायण के उत्तरकांड में भी किया है, जब 14 साल के वनवास के बाद राम अयोध्या वापस आए थे, तब अयोध्या के आंगन में कौवे आकर कांव-कांव कर रहे थे। ये तो रही कौवे के आने के संकेत की बात, लेकिन क्या आपको पता है कि कौवे का मरना हमारे लिए शुभ संकेत है या अशुभ। कौवे की छत या बालकनी में मरने को लेकर हमने अपने एक्सपर्ट शिवम पाठक से पुछा कि कौवे का मरने का क्या संकेत होता है, उसपर पंडित जी ने विस्तार से बताया है चलिए जान लेते हैं, इस बारे में...
कौवे का मरना शुभ या अशुभ
- घर की छत या बालकनी में कौवे के मरने को लेकर पंडित शिवम पाठक ने बताया कि कौवे का आना शुभ है, लेकिन कौवे का मरना अशुभ होता है। छत या बालकनी में कौवे का मर जाना किसी के मृत्यु या बीमारी का सूचक है।
- इसके अलावा कौवे का विशेष संबंध हमारे पितरों से भी है, यदि किसी के छत या बालकनी में कौवा मर जाता है, इसका अर्थ यह भी निकलता है कि उसके पितर उससे नाराज हैं। उन्हें जल्द से जल्द अपने पितरों को प्रसन्न करना चाहिए।
- कौवे का छत पर मरना ग्रह दोष को भी दर्शाता है, इसलिए घर के मुखिया और बड़ों को अपने ग्रह दोष से संबंधित पूजा-अनुष्ठान करवाना चाहिए।
- कौवे को शनिदेव का वाहन भी कहा गया है, कौवा शनिदेवको बहुत प्रिय है। यदि किसी के छत या बालकनी में कौवा मर जाता है तो उस घर के मुखिया या बड़ों से शनि देव रुष्ठ हैं, उन्हें अपने ग्रह दोष और शनि देव को प्रसन्न करने के लिए खास पूजा अनुष्ठान और दान करना चाहिए।
आपके सामने कौवे के मरने का क्या मतलब है?
यदि आपके सामने कौवा मर जाता है, यह भी आपके लिए बड़ा संकेत है। इसे लेकर पंडित जी ने बताया कि आपके ऊपर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली थी या कोई बड़ी दुर्घटना होने वाली थी, जिसे आपके पितरों ने कौवे के रूप में आपसे दूर कर दिया (पितृ दोष)।
इसे भी पढ़ें: सपने में कुत्ते का काटना हो सकता है इस बड़ी घटना का संकेत, जानें मतलब
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Reddit and Wikimedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों