सपने में कई ऐसी चीजें दिखाई देती हैं जो हमारे असल जीवन की तरफ भी इशारा करती हैं। ऐसे ही कई बार कुछ जानवरों का आपके सपने में दिखाई देना भी आपके लिए शुभ-अशुभ फल दे सकता है या आपके भावी जीवन का संकेत हो सकता है।
ऐसे ही जानवरों में से एक है कुत्ता। कई बार सपने में आपको कुत्ता दिखाई देता है, हो सकता है आपमें से कई लोगों को कुत्ते के काटने या आपके ऊपर आक्रमण करने का सपना भी दिखाई देता हो।
सपने में आपको काटने का प्रयास करने वाला कुत्ता आपके जीवन में किसी अपमानजनक व्यक्ति या स्थिति का संकेत दे सकता है। यदि आपको भी ऐसा कोई सपना दिखाई देता है तो इस बात पर विचार जरूर करें कि आप असल जीवन में किससे भयभीत महसूस कर रहे हैं या क्या कोई शत्रु आप पर हमला करने के बारे में सोच रहा है। सपने में कुत्ते के काटने का स्थान भी आपके भविष्य के बारे में बहुत कुछ बता सकता है। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से ऐसे सपने और इससे मिलने वाले फल के बारे में।
सपने में कुत्ते का पीछा करना
अगर आप ऐसा कोई सपना देखते हैं जिसमें कुत्ता आपका पीछा कर रहा है तो यह आपके लिए शुभ संकेत दे सकता है। यदि आपको ऐसा कोई सपना दिखाई देता है तो घबराने की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि ये सुखद फल देने वाला हो सकता हो।
सपने में पीछा करने वाला कुत्ता प्यार का प्रतीक माना जाता है। खासतौर पर यदि आप जीवनसाथी की तलाश में हैं तो ये इस बात का संकेत है कि जल्द ही आपको साथी मिल सकता है। यदि आप विवाहित हैं तो आपके वैवाहिक जीवन में आने वाली कोई भी समस्या दूर होने वाली है।
यदि आप प्रेम संबंधों में हैं तो ऐसा सपना यह संकेत देता है कि आपको रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहिए क्योंकि दूसरा व्यक्ति भी आपके प्रेम में है। कुल मिलाकर कुत्ते का सपने में पीछा करना आपके लिए शुभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: सपने में सांप का काटना देता है खास संकेत, जानें इसका मतलब
सपने में काले कुत्ते का काटना
यदि आप सपने में काले कुत्ते को काटते हुए देखते हैं तो ये आपके आने वाले जीवन के लिए शुभ नहीं माना जाता है। यह सपना इस बात का संकेत है कि आने वाले समय में आपको कुछ नकारात्मक परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा और आपके कई ऐसे काम बिगड़ सकते हैं जिनके पूरे होने की आप काफी समय से कामना कर रहे हैं।
ऐसा सपना आपके किसी करीबी दोस्त या रिश्तेदार के बुरे व्यवहार का संकेत भी हो सकता है। आपका कोई करीबी अविश्वसनीय हो सकता है और आपको उनसे सचेत रहने की जरूरत है।
यह सपना आपके किसी करीबी के व्यवहार पर आपकी बेचैनी का भी प्रतिनिधित्व कर सकता है। कुल मिलाकर सपने में काले कुत्ते का काटना आपके लिए नकारात्मक संकेत देता है और आपको सचेत करता है।
इसे जरूर पढ़ें: Cat In Dream: क्या सपने में बिल्ली को देखना हो सकता है किसी बड़ी समस्या का संकेत?
सपने में सफेद कुत्ता दिखाई देना
सफेद रंग किसी भी व्यक्ति और पशु की मासूमियत और शांति का रंग होता है। अगर आपको सपने में सफेद कुत्ता दिखाई देता है तो ये आपके लिए एक शुभ संकेत हो सकता है। ऐसे सपने का मतलब है कि आपको जीवन में कुछ ऐसे लाभ होने वाले हैं जिनकी आप काफी समय से उम्मीद कर रहे हैं।
सफ़ेद कुत्ता आपके प्रति वफादारी का प्रतीक माना जाता है और यह सपना आपके किसी मित्र की आपके प्रति निष्ठा को दिखाता है। ऐसा संभव है कि आपको किसी मित्र का साथ मिले जिससे आपको नौकरी और व्यापार में मुनाफा हो।
सपने में भूरा कुत्ता दिखाई देना
यदि आप सपने में भूरा कुत्ता देखते हैं तो आपको जीवन में कोई भी निर्णय लेने के लिए सतर्क होने की जरूरत है। आप हर निर्णय अत्यधिक सावधानी से लें, क्योंकि आपकी एक गलती से आपका बहुत सारा पैसा खर्च हो सकता है।
सपने में भूरा कुत्ता देखना आपके लिए आर्थिक हानि का संकेत दे सकता है। आपको ऐसे सपने से भविष्य के लिए थोड़ा सचेत होने की जरूरत है और जीवन का कोई भी निर्णय बड़ों की सलाह से ही लें।
सपने में कुत्ते का रोना
अगर आप सपने में कुत्ते को रोता हुआ देखते हैं तो यह आपके लिए नकारात्मक संकेत हो सकता है। कुत्ते का रोना असल जीवन में भी शुभ नहीं माना जाता है और यह दिखाता है कि आपके जीवन में कोई बड़ी समस्या आने वाली है जिसके प्रति आपको सचेत होने की जरूरत है।
यदि आपको सपने में रोता हुआ कुत्ता दिखाई देता है तो ये इस बात को भी दिखाता है कि आपको कोई सेहत से जुड़ी समस्या हो सकती है। रोते हुए कुत्ते का सपना एक अनुकूल शगुन नहीं माना जाता है। इसका तात्पर्य यह भी हो सकता है कि आपको आगे कठिन समय का सामना करना पड़ सकता है।
सपने में कुत्ते को अलग-अलग रूपों में देखना आपके जीवन एक लिए कुछ मिले-जुले संकेत हो सकते हैं। ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि कुत्ते का कोई भी सपना आपके जीवन में नकारात्मक संकेत ही दे बल्कि इन सपनों का जीवन में मिला-जुला प्रभाव हो सकता है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images:Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों