सपने में सांप का काटना देता है खास संकेत, जानें इसका मतलब

आपके सपने में दिखने वाली हर एक चीज कुछ न कुछ संकेत दे ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे सपने भी हैं जो आपके जीवन के लिए कुछ संकेत देते हैं और जिनसे आपकी जिंदगी में बदलाव हो सकते हैं। 

what happens if you see snake in dream meaning

सपने सदियों से लोगों को आकर्षित करते चले आ रहे हैं। कई बार हम सपनों का गहरा और प्रतीकात्मक अर्थ लेकर आगे बढ़ते हैं जो हमारे अवचेतन विचारों, भय और इच्छाओं से जुड़े हो सकते हैं।

ऐसे ही सपनों के एक अनुभवों में से है सांप के काटने का सपना। ऐसा सपना आपके मन के भय को दिखा सकता है , हो सकता है कि आपको भविष्य के लिए कुछ संकेत मिल रहे हों, ऐसा भी हो सकता है कि ये आपकी कल्पना का एक नजरिया हो या फिर किसी और बात का संकेत। सपने में सांप का काटना सपने देखने वाले के दिमाग पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ सकता है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया जी से इस बारे में विस्तार से जानें कि ऐसे सपने का मतलब क्या हो सकता है और इससे आपको क्या संकेत मिल सकते हैं।

सपने में सांप का काटना हो सकता है किसी समस्या का संकेत

अगर आपको ऐसा कोई सपना दिखता है जिसमें आपको सांप काटता हुआ नज़र आ रहा है तो यह आपके अचेतन मन से एक चेतावनी का संकेत हो सकता है ये इस बात की ओर इशारा करता है कि आप जिस महत्वपूर्ण स्थिति से आप बच रहे हैं या जिसकी उपेक्षा कर रहे हैं उसके बारे में आपको तुरंत ही परिवर्तन करने की जरूरत है।

सपने में सांप का काटना परिवर्तन का प्रतीक

snake bite in dream meaning in hindi

ज्योतिष में सांप को परिवर्तन का प्रतीक माना जाता है। जिस प्रकार सांप अपनी त्वचा को छोड़कर नई त्वचा को धारण करता है उसी तरह सपने में सांप का काटना आपके जीवन में परिवर्तन का प्रतीक हो सकता है।

यह इस बात का संकेत देता है कि आप परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं या अपने जीवन में महत्वपूर्ण बदलावों का सामना कर रहे हैं। इसके साथ ही ऐसा सपना आपके छिपे हुए भय, चिंताओं या दबी हुई भावनाओं से जुड़ा हुआ भी हो सकता है। सांप के काटने का सपना देखना यह संकेत दे सकता है कि कुछ अनसुलझे भावनात्मक मुद्दे या डर में हैं जिनका आपको समाधान करने की आवश्यकता है।

इसे जरूर पढ़ें: सपने में सांप दिखना शुभ या अशुभ, जानें ज्योतिष एक्सपर्ट की राय

सपने में सांप का काटना किसी करीबी के विश्वासघात को दिखाता है

अगर आपको सपने में (सपने में पानी देखनेका मतलब ) सांप काटे तो समझें कि आपका कोई करीबी आपके साथ विश्वासघात कर रहा है थोड़ा सचेत रहने की जरूरत है। दरअसल ऐसा भी हो सकता है कि आपके सामने ही कोई आपको धोखा दे रहा हो।

ऐसे में आप किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा करने के बजाय सोच समझकर कदम बढ़ाएं। यह आपके जीवन में किसी विश्वासघाती व्यक्ति या चीज़ का प्रतिबिंब हो सकता है जो आपको लगता है कि आपको नुकसान पहुंचा रहा है या आपको परेशान कर रहा है।

सपने में सांप का काटना नवीनीकरण का प्रतीक

snake bite in dream significance

यदि आप सपने में सांप को काटते हुए देखते हैं तो समझें कि आपके नकारात्मक अर्थों के बावजूद, सांप अपनी पुनर्जीवित करने की क्षमता के कारण उपचार और नवीनीकरण का भी प्रतीक हो सकता है।

सांप के काटने का सपना देखने से आपके जीवन के किसी क्षेत्र में उपचार या नई शुरुआत की आवश्यकता है और आप जल्द ही कोई नया पद हासिल कर सकते हैं। सपने में सांप का काटना आपके व्यक्तिगत विकास और आत्म-खोज की यात्रा में आपके सामने आने वाली चुनौतियों या बाधाओं का प्रतिनिधित्व भी हो सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: सपने में मकड़ी का दिखना देता है कुछ खास संकेत

सपने में सांप का हाथों में काटनादेता है ये संकेत

यदि आपको कोई ऐसा सपना दिखाई देता है जिसमें सांप आपको हाथ में काटे तो ये इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपको प्रतिकूल, अनुचित या बुरी स्थितियों से निपटने में कठिनाई हो सकती है।

दरअसल, यह सपना बताता है कि आप किसी असहज रिश्ते, परिस्थिति या सामाजिक माहौल के सामने भावनात्मक रूप से अपनी रक्षा करने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे सपने का मतलब है कि आपने उन चीज़ों, स्थितियों या लोगों को बनाए रखने या उनकी रक्षा करने में अपनी असमर्थता को पहचानना शुरू कर दिया है जिन्हें आप अपने जीवन में मूल्यवान मानते हैं।

सपने में आपके सिर पर सांप का काटना देता है ये संकेत

snake bite in head meaning

यदि आप ऐसा कोई सपना देखते हैं जिसमें सांप आपके सिर को काटता है तो इसका मतलब है कि आपने अपनी कमियों या आंतरिक खामियों को स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इससे यह भी पता चल सकता है कि आप अंततः वर्तमान जीवन में किसी महत्वपूर्ण मामले के संबंध में लिए गए किसी गलत निर्णय को भी स्वीकार कर सकते हैं।

सिर पर सांप का काटना इस तथ्य को दिखा सकता है कि आपके मन में अप्रिय और परेशान करने वाले विचार आ रहे हैं, जो आपकी चिंताओं का कारण हो सकते हैं।

सपने में सांप का काटना आपके जीवन में अलग तरह के संकेत दे सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि आपको जीवन में कुछ परिवर्तन देखने को मिलें या फिर आप किसी ऐसी परिस्थिति का सामना करें जो आपके लिए जरूरी है। वैसे ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि इस सपने का आपके जीवन में कुछ न कुछ प्रभाव पड़े. लेकिन कुछ लोगों के लिए ये सपने कुछ संकेत दे सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP