ज्योतिष शास्त्र में जानवरों से जुड़े कई संकेत बताये गए हैं जो हमें जीवन में होनी वाली घटनाओं के प्रति सचेत करते हैं। जानवरों से जुड़े इन संकेतों को समझना आसान नहीं है लेकिन अगर समझ लिया तो कई बुरी के प्रति आप सचेत हो सकते हैं। जानवरों का अलग-अलग सिचुएशन में, अलग-अलग रूप में या फिर अलग-अलग समय पर दिखना शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के प्रभावों को दर्शाता है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि रास्ते में आगा मरा हुआ बंदर दिख जाए तो यह किस बात की तरफ इशारा करता है।
ज्योतिष शास्त्र में यूं तो जानवरों या पक्षियों को मृत देखना अशुभ माना जाता है लेकिन बंदर के मामले में यह धारणा पूरी तरह से उल्टी है। ज्योतिष शास्त्र कहता है कि रास्ते में मरे हुए बंदर का दिखना शुभ होता है। हालांकि ज्यादातर लोग इसे अशुभ मानते हैं लेकिन यह पूरी तरह से उनकी गलतफहमी है।
यह भी पढ़ें: इन जानवरों को घर में पालने से हो सकता है धन लाभ
अक्सर लोग ऐसा समझते हैं या ज्यादातर ऐसा पढ़ते हैं कि मरे हुए बंदर का दिखना मुसीबत आने का संकेत है, लेकिन मरे हुए बंदर का दिखना यह दर्शाता है कि आपके जीवन से कोई चीज चली गई है या बीत चुकी है। यह मुख्य रूप से शुभ माना जाता है। इसे बुरा समय बीत जाने के रूप में जाना जता है।
यह भी पढ़ें: Lucky Idols: सक्सेस और करियर के लिए घर में रखें इन जानवरों की मूर्तियां
अगर किसी शुभ काम पर जाते हुए रास्ते में मरा हुआ बंदर दिखे तो यह इस बात का संकेत है कि उस शुभ काम को लगने वाली टोक या नजर खत्म हो गई है। अगर उस शुभ काम में कोई बाधा आने वाली थी या आ रही है तो वह दूर हो गई है। मरे हुए बंदर का दिखना जीवन में नए बदलाव को दर्शाता है।
अगर आपने भी रास्ते में कभी मरा हुआ बंदर देखा है लेकिन उस घटना पर ध्यान नहीं दिया तो आज इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान लें कि आखिर मरे हुए बंदर को देखने के पीछे क्या संकेत होते हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।