सफेद ही नहीं, काली-नीली और हरी भी होती हैं गाड़ी की नंबर प्लेट... जानें इन रंगों का मतलब

सड़क पर सफेद, पीली, हरी, नीली और कई रंगों की नंबर प्लेट वाली गाड़ियां देखी होंगी। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि गाड़ियों की नंबर प्लेट के रंगों का खास मतलब होता है? आइए, यहां डिटेल से जानते हैं किस रंग की नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है।
Car number plate colors meaning

भारत में टू-व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर तक, सभी गाड़ियों के लिए नंबर प्लेट अनिवार्य है। अगर किसी गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं लगी होती, तो उसे मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है। यही वजह है कि जब हम नई गाड़ी खरीदने जाते हैं, तो एक टेंपरेरी नंबर दिया जाता है। वहीं, जब गाड़ी का रजिस्ट्रेशन हो जाता है तो परमानेंट नंबर मिलता है। इसी परमानेंट नंबर को मेटल के नंबर प्लेट पर गाड़ी के आगे और पीछे लगाया जाता है। नंबर प्लेट से ही गाड़ी यानी व्हीकल की पहचान होती है। लेकिन, क्या आपने कभी गौर किया है कि कुछ गाड़ियों की नंबर प्लेट सफेद, तो कुछ की हरी-पीली और नीली भी होती है।

सफेद, पीली, हरी और नीली नंबर प्लेट देखने में अट्रैक्टिव तो लगती हैं, लेकिन अलग-अलग रंग की नंबर प्लेट्स के पीछे एक राज छिपा होता है। जी हां, हर रंग की नंबर प्लेट बताती है कि गाड़ी या वाहन का क्या प्रयोग किया जा रहा है। आइए, यहां जानते हैं सफेद से लेकर काले रंग की नंबर प्लेट का क्या मतलब होता है और कौन-सी नंबर प्लेट किस गाड़ी को दी जाती है।

हर रंग की नंबर प्लेट का होता है अलग मतलब?

सफेद नंबर प्लेट

सफेद रंग की नंबर प्लेट ज्यादातर गाड़ियों पर देखने को मिलती है। इसका इस्तेमाल केवल प्राइवेट गाड़ियों के लिए किया जाता है। सफेद रंग की नंबर प्लेट वाली गाड़ियों का इस्तेमाल केवल पर्सनल इस्तेमाल के लिए किया जाता है, अगर कोई व्हाइट नंबर प्लेट गाड़ी का इस्तेमाल टैक्सी या किसी अन्य बिजनेस सर्विस के लिए करता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ सकता है।

पीला नंबर प्लेट

yellow number plate meaning

पीला यानी येलो नंबर प्लेट गाड़ी का मतलब कर्मशियल व्हीकल होता है। येलो नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को आपने अक्सर टैक्सी या ट्रक, टेंपो आदि पर लगा देखा होगा। इसी के साथ येलो नंबर प्लेट वाली गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर के पास कमर्शियल वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य होता है।

इसे भी पढ़ें: गाड़ी के नंबर से ही पता लगा सकते हैं कौन है मोटर मालिक? क्या है पूरा प्रोसेस

ब्लू नंबर प्लेट

ब्लू नंबर प्लेट की गाड़ियां आपको आमतौर पर नहीं देखने को मिलती हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह विदेशी दूतावासों और डिप्लोमैट्स के लिए आरक्षित होती हैं। ब्लू नंबर प्लेट पर सफेद रंग के अक्षरों से लिखा होता है। इसी के साथ नंबर प्लेट पर कोड्स भी लिखे होते हैं, जिससे यह पता लगता है कि कौन-सी गाड़ी किस देश की एंबेसी की है।

ब्लैक नंबर प्लेट

ब्लैक नंबर प्लेट की गाड़ियां बहुत कम ही सड़कों पर देखने को मिलती हैं, क्योंकि इनका ज्यादातर इस्तेमाल लग्जरी होटल अपने गेस्ट्स को पिक और ड्रॉप करने के लिए करते हैं। ऐसे तो ब्लैक नंबर प्लेट वाली गाड़ियां कमर्शियल वाहन के तौर पर रजिस्टर होती हैं, लेकिन इन्हें ड्राइव करने वालों को कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।

ग्रीन नंबर प्लेट

green number plate meaning

बीते कुछ सालों में ग्रीन नंबर प्लेट की गाड़ियां सड़कों पर सरपट दौड़ती दिखाई दे रही हैं। ग्रीन नंबर प्लेट वाली गाड़ियां इलेक्ट्रिक व्हीकल की पहचान होती हैं। अगर आपको अब सड़क पर कोई हरे नंबर की प्लेट वाली गाड़ी दिखे, तो समझ जाएं कि यह इलेक्ट्रिकल व्हीकल है।

इसे भी पढ़ें: क्या आप भी अपनी गाड़ी पर लगवा सकते हैं BH Series Number Plate? फायदे के साथ जान लीजिए प्रोसेस भी

रेड नंबर प्लेट

लाल रंग की नंबर प्लेट आपको ज्यादातर नई गाड़ियों पर देखने को मिल जाएगी। यह नंबर प्लेट अस्थाई तौर पर उन वाहनों को दी जाती है, जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ होता है। रजिस्ट्रेशन होने के बाद जब गाड़ी को परमानेंट नंबर मिल जाता है, तब रेड प्लेट हटानी होती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and amazon.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP