गाड़ी के नंबर से आप मोटर मालिक का पता लगा सकते हैं। यह जानकारी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से मिल सकती है। इसके लिए आपको गाड़ी के नंबर प्लेट का रजिस्टर्ड नंबर प्रदान करना होगा। हम आज दो सबसे आसान तरीकों के बारे में जानने वाले हैं, जिनकी मदद से आप ना केवल वाहन के मालिक का नाम बल्कि गाड़ी से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियां भी पा सकते हैं।
क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि कार ड्राइव करते समय या फिर किसी भी तरह के मामले में सामने वाले व्यक्ति के कार नंबर को पता करना चाहते हों, जिससे आपको वाहन के मालिक का नाम पता करना हो लेकिन आप कर नहीं पाए तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। केवल इन तरीकों से आप गाड़ी के मोटर मालिक का नाम पता कर सकते हैं।
पहला या तो आप एसएमएस के जरिए, mParivahan वेबसाइट, ऐप के जरिए इस बात की जानकारी निकाल सकते हैं या फिर इस काम के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद भी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Interesting Facts: क्यों जारी होती है वाहन की नंबर प्लेट, जानिए नंबर प्लेट्स से जुड़ी ये खास बातें
इसे भी पढ़ें: कार की प्लेट पर नंबर की जगह लिखा पापा, पुलिस ने किया कुछ ऐसा
भारत सरकार ने इसके लिए एमपरिवहन (mParivahan) नामक ऐप बनाया हुआ है, जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। वाहन परिवहन ऐप में लॉग-इन हो जाएं। तो इसके बाद नो योर आरसी स्टेटस (Know your RC Status) में जाकर, उस गाड़ी का नंबर प्लेट का नंबर डालें। फिर दिए गए कैप्चा (Captcha) कोड भरते हुए, वाहन सर्च (Vahan search) के विकल्प को चुनें।
इसके अलावा आप "RTO Vehicle Information", "Vehicle Owner Details", "Car Info", आदि जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करके भी मोटर मालिक का पता लगा सकते हैं। इस बात का विशेष ध्यान दें कि थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते समय सावधानी बर्तें। अगर आपके पास गाड़ी का इंश्योरेंस पेपर है, तो उसमें गाड़ी के मालिक का नाम और पता लिखा होगा। या फिर गाड़ी के RC Book में भी गाड़ी के मालिक का नाम और पता लिखा होगा।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।