हर गाड़ी की अलग नंबर प्लेट होती है। नंबर प्लेट पर अलग-अलग नंबर और लेटर लिखे होते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में एक गाड़ी की नंबर प्लेट पर नंबर नहीं लिखा हुआ है। दरअसल गाड़ी के मालिक ने गाड़ी की नंबर प्लेट पर पापा लिखवाया हुआ है। फिर क्या था। जैसे ही पुलिस की नजर इस नंबर प्लेट पर गई पुलिस ने अपना एक्शन ले लिया। उत्तराखंड पुलिस ने खुद इस नंबर प्लेट की फोटो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। साथ ही कैप्शन भी लिखा है जिसमें पुलिस का अनोखा अंदाज नजर आ रहा है। आप भी जानिए नंबर प्लेट के ऊपर पापा लिखने पर पुलिस ने कैसे एक्शन लिया है।
नंबर प्लेट पर लिखा पापा
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा,
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 12, 2022
गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा,
मगर ये तो कोई न जाने,
कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान..
ट्वीट पर शिकायत प्राप्त करने के बाद #UttarakhandPolice ने गाड़ी मालिक को यातायात ऑफिस बुलाकर नम्बर प्लेट बदलवाई और चालान किया। pic.twitter.com/oL4E3jJFAV
अपने प्यार का इजहार करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही फोटो में किसी ने अपने पापा के लिए प्यार का इजहार करते हुए कार की नंबर प्लेट पर पापा लिखा हुआ है। लेकिन प्यार का इस तरह से इजहार करना भारी पड़ गया क्योंकि उत्तराखंड पुलिस ने कार मालिक को एक दंडित कर दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने कार की नंबर प्लेट भी चेंज करवा दी है। उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कार की बदली हुई और पुरानी नंबर प्लेट वाली फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा,गाड़ी के प्लेट पर पापा लिखेगा, मगर ये तो कोई न जाने कि ऐसी प्लेट पर होता है चालान। पुलिस के अनोखे गाने वाले अंदाज को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। (नागालैंड के लोग क्या खाते हैं?)
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
उत्तराखंड पुलिस ने कार के मालिक का बिल्कुल अलग अंदाज में चालान काटा है। इससे मालिक के साथ-सात दूसरे लोग भी सीख ले सकते हैं। पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि जे बात हुई ना। बस टाइम पर सुन लिया करो और ऐक्शन ले लिया करो, सम्मान दिया जाएगा ओर लिया भी जाएगा। वहीं दूसरा यूजर लिखता है कि क्या बात है शायराना अंदाज़ में उत्तराखंड पुलिस। वहीं ज्यादातर लोग पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं। (भारत की पहली महिला DGP)
इसे भी पढ़ेंःप्याज काटते वक्त आंखों से आंसू क्यों आते हैं? जानने के लिए पढ़ें
इस खबर से एक बढ़िया सीख ली जा सकती है कि प्यार का इजहार भी कानून के दायरे में रहकर ही किया जा सकता है। लोग इस वायरल फोटो को लगातार शेयर कर रहे हैं। आपको यह उत्तराखंड पुलिस का यह अंदाज कैसा लगा? यह हमें फेसबुक के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों