herzindagi
document are required for Vishwakarma Yojana

इस सरकारी योजना में कारीगरों को मिल रहा है 3 लाख का लोन, जानें क्या है स्कीम और कैसे ले सकते हैं इसका फायदा

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए। साथ ही, उनके पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी होनी चाहिए। आवेदन के लिए दस्तावेजों में राशन कार्ड और बैंक अकाउंट शामिल हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-14, 12:22 IST

भारत सरकार देश के लोगों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिनमें से ज्यादातर गरीब और जरूरतमंदों के लिए हैं। इन्हीं में एक पीएम विश्वकर्मा योजना भी है। यह योजना ऐसे तो साल 2023 में शुरू की गई थी। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार उन लोगों की आर्थिक मदद करती है, जो पांरपरिक काम करते हैं। भारत सरकार की इस योजना का उद्देश्य देश के कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। यह योजना 18 विभिन्न ट्रेडों में काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को कवर करती है।

पीएम विश्वकर्मा योजना में पत्थर तराशने, चटाई बुनने वाले, कपड़े सिलने वाले, कपड़े धोने वाले, मूर्ति बनाने वाले, माला बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले इस तरह के लोगों को लाभ दिया जाता है। 

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने से पहले, आपको ये दस्तावेज तैयार करने होंगे:

  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 

What is the process of Vishwakarma scheme

आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए। साथ ही, उनके पास चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी होनी चाहिए।  आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेजों में ये भी शामिल हैं। राशन कार्ड और बैंक अकाउंट।

विश्वकर्मा समुदाय से जुड़ी सभी जातियों को मिलता है लाभ 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत, विश्वकर्मा समुदाय से जुड़ी सभी जातियों को लाभ मिलता है। इस योजना के तहत, बघेल, बड़गर, बग्गा, भारद्वाज, लोहार, पांचाल जैसी 140 से ज़्यादा जातियों को लाभ मिलता है। 

इस योजना के तहत, 18 तरह के पारंपरिक व्यवसायों के लिए सरकार लोन देती है। कामगारों को हर महीने 500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। उन्हें 1 लाख रुपये तक का लोन और 15,000 रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। कामगारों को सर्टिफिकेट, ट्रेनिंग सर्टिफिकेट और आईडी भी दी जाती है। 

इसे भी पढ़ें: PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना में अप्लाई करने से पहले जरूर जान लें ये नियम

What is process of Vishwakarma scheme

इस योजना के तहत मिलने वाला लाभ

इस योजना के तहत, छोटे कारीगरों को टूल किट खरीदने के लिए केंद्र सरकार आर्थिक मदद देती है। इस योजना के तहत, अभी तक 18 तरह के छोटे कारीगरों और शिल्पकारों को जोड़ा गया है। इस योजना के तहत, स्वरोजगार के आधार पर असंगठित क्षेत्र में हाथ और औजारों से काम करने वाले, और योजना में शामिल 18 परिवार-आधारित पारंपरिक व्यवसायों में से एक में लगे कारीगर या शिल्पकार, पंजीकरण के लिए पात्र होते हैं। 

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ

प्रशिक्षण

कारीगरों को कई कौशल विकास कार्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्हें नए तकनीकों और उपकरणों के बारे में 5-7 दिन तक प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही 500 रुपये तक स्टाईपेंड तक दिया जाएगा।

process of Vishwakarma scheme

वित्तीय सहायता

कारीगरों को उपकरण खरीदने और अपनी कार्यशालाओं की स्थापना के लिए कम से कम 15 हजार तक लोन दिया जाएगा। उन्हें मार्केटिंग और बिक्री के लिए पैसा भी दिया जाएगा। इस पर सस्ती ब्याज दर और 3 लाख तक लोन ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Post Office Scheme: बिना किसी रिस्क के इस स्कीम में इन्वेस्ट करने पर आपका पैसा हो जाएगा डबल

बाजार तक पहुंच

सरकार कारीगरों को अपने उत्पादों का मार्केटिंग करने में मदद करेगी। उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मेलों में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को भारत का नागरिक होना चाहिए। उसकी आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उसे किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 8वीं पास होना चाहिए। उसे कम से कम एक वर्ष का अनुभव उस ट्रेड में होना चाहिए जिसमें वह काम करना चाहता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है?
पीएम विश्वकर्मा योजना में सरकार कारीगरों या पारंपरिक काम करने वालों को 15 हजार की टूलकिट और 3 लाख रुपये का लोन 5 परसेंट ब्याज पर देती है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।