बच्चों में अक्सर अभिनय की प्रतिभा होती है। उन्हें बचपन से ही फिल्मों को देखकर एक्टिंग करना बड़ा मजेदार लगता है। लेकिन, कुछ बच्चों की ये आदतें एक समय के बाद बदल जाती है। उन्हें पढ़ाई में दिलचस्पी बढ़ने लगती है। पर, कई बच्चों को बचपन से ही टीवी-सीरियल को देखकर अभिनय का शौक हो जाता है और यह लंबे समय तक चलता है। ऐसी स्थिति अगर आपके बच्चे में भी है और उन्हें एक्टिंग में काफी रुचि है, तो आप उनका करियर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में करियर बनाने में मदद कर सकती हैं। इसके लिए इस आर्टिकल में कुछ टिप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आपको हेल्प मिल सकती हैं।
बच्चो की वास्तव में रुचि का पता लगाएं
अपने बच्चे का चाइल्ड आर्रटिस्ट के तौर पर करियर चुनने से पहले उनसे यह पता लगाने की कोशिश करें कि आपका बच्चा वास्तव में एक्टिंग के लिए कितना गंभीर है। उनसे बात करके उनके जुनून का आकलन करें। अगर वह सच में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं, तो बेशक आप पेरेंट्स होने के नाते उनकी मदद करें। क्योंकि, आजकल स्किल का दौर है। ऐसे में, चाइल्ड आर्टिस्ट करियर के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
एक्टिंग की क्लास में कराएं नामांकन
यदि आपका बच्चा अभिनय में सीरियस है, तो उन्हें एक्टिंग क्लासेस में नामांकन करा दें। इससे उनके कौशल में विकास होगा और एक्टिंग में भी निखार आएगा, जिससे चाइल्ड आर्टिस्ट बनने के लिए वो जल्दी तैयार होंगे।
इसे भी पढ़ें-बच्चों के ऑनलाइन क्लास के लिए रखें इन बातों का ध्यान
एक्टिंग ऑडिशन में भाग लेने को कहें
चाइल़्ड आर्टिस्ट के लिए कई ऑडिशन होते हैं। खासकर विज्ञापनों, फिल्मों, और टीवी शो में भी बच्चों के ऑडिशन लिए जाते हैं। बच्चे को हर ऑडिशन में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। इससे अगर वो सेलेक्ट नहीं भी होते हैं, तो कम से कम उन्हें अनुभव होता रहेगा। इससे आगे और अच्छा करने की चाहत हो सकती है। बच्चे में करियर के प्रति उत्साह भी बढ़ेगा।
बच्चे का एक पोर्टफोलियो तैयार कर लें
अपने बच्चे की तस्वीरें और एक्टिंग के वीडियो का एक पोर्टफोलियो बनाकर तैयार कर लें। यह पोर्टफोलियो ऑडिशन में उनके काम का प्रदर्शन करेगा। इससे सेलेक्शन में मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें-कैसे बनाएं फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर?
बच्चों का बढ़ाएं मनोबल
चाइल्ड आर्टिस्ट बनने का रास्ता आसान नहीं होता है। ऐसे में कई बार असफलता हाथ लगेगी। पर, आपको अपने बच्चे को इससे निराश नहीं होने देना है। इसके बजाय आप उनका समर्थन करते रहें और उन्हें प्रोत्साहित करते रहें। बच्चों को स्वस्थ रहने और पर्याप्त नींद लेने के लिए कहें। साथ ही खुद पर आत्मविश्वास रखने और अपनी प्रतिभा पर विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित करें।
इसे भी पढ़ें-इन आसान टिप्स की मदद से बच्चों को सही करियर चुनने में करें मदद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों