herzindagi
TENANT LAWS IN INDIA IN HINDI

किराए के घर में रहती हैं तो जरूर जानिए अपने ये अधिकार

अगर आप किराए के घर में रहती हैं तो आपको अपने अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-11-03, 17:00 IST

अगर आप किराएदार हैं तो आपको अपने कानूनी अधिकारों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है जब मकान मालिक आपको परेशान करें ऐसे में अगर आपको अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होगी तो आप उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको अपने कौन से अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

1)अगर अचानक बढ़ा दे किराया

laws for tenant

आपको बता दें कि किराएदार और मकान मालिक दोनों के लिए ही सरकार ने साल 1948 में केंद्रीय किराया नियंत्रण अधिनियम को बनाया था। इसके तहत अगर मकान मालिक कभी भी अचानक से घर का किराया बढ़ा देता है तो यह आपके अधिकारों का उल्लंघन होगा।

आपको बता दें कि किराया बढ़ाने से पहले मकान मालिक को किराएदार को कम से कम तीन माह पहले ही नोटिस देना होता है। अगर आपको मकान मालिक अचानक से ज्यादा किराया देने के लिए कहता है तो आप अपने इस अधिकार का उपयोग करके उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Rights Of Landlord:मकान मालिक हैं तो जरूर जान लीजिए अपने ये कानूनी अधिकार

2)अगर आप मांगते हैं सुविधाएं

अगर आप किराए के मकान में रहती हैं और आप अपने मकान मालिक से जरूरी सुविधाओं के लिए कहते हैं तो वह आपको इसके लिए मना नहीं कर सकता है। जरूरी सुविधाओं में पीने के लिए साफ पानी, पार्किंग और बिजली कनेक्शन शामिल होता है।

इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि अगर मकान मालिक आपको जबरदस्ती किराए के घर से निकालता है तो वह भी आपके अधिकारों के खिलाफ होता है। किराए के घर को खाली करने के लिए नियमों के अनुसार मकान मालिक को 15 दिन पहले आपको घर खाली करने की सूचना देनी होती है लेकिन अगर आपने कोई गैरकानूनी काम किया होता है तो आपको मकान मालिक कुछ दिनों के बाद आपको घर छोड़ने के लिए कह सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- जमीन पर किसी ने कर लिया है अवैध कब्जा तो जानिए क्या कहता है नियम, इस तरह मिलेगी मदद

3)जानें यह अधिकार भी

अगर मकान मालिक आपसे बिना पूछे आपके किराए के घर में घुसता है तो वह आपकी प्राइवेसी के अधिकार का भी उल्लंघन होता है। इसके साथ-साथ आपको बता दें कि जब मकान मालिक आपको किराये का घर देता है तो उससे पहले जो सिक्योरिटी मनी आप उसे सबमिट करते हैं वह पैसे मकान छोड़ने के एक महीने बाद मकान मालिक आपको वापस करता है। वहीं अगर कभी मकान मालिक की मृत्यु हो जाती है तो आपको किराए के घर को खाली करने के लिए नहीं कह सकता है।

इन सभी अधिकारों के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।