अगर इस बार आपके परिवार में कई शादियां हैं और अगर आप इस बात से कंफ्यूज हैं कि आपको कौन सा गिफ्ट उन्हें देना चाहिए तो ऐसे में हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप शादी में कौन सा गिफ्ट दे सकती हैं ताकि उनके लिए आपके द्वारा दिया हुआ गिफ्ट यादगार बन जाए और गिफ्ट उन्हें स्पेशल भी लगे।
1)दीजिए वेडिंग हूप
आपको बता दें कि आजकल वेडिंग हूप को गिफ्ट में देना एक ट्रेंड बन रहा है और यह गिफ्ट बहुत यूनिक है क्योंकि इसमें हैंडवर्क होता है और यह दिखने में बेहद सुंदर लगता है। इसमें शादी करने वाले लड़का और लड़की का नाम भी लिखा होता है। यह आप मार्केट से किसी गिफ्ट शॉप में जाकर भी बनवा सकती हैं। इस तरह का गिफ्ट अगर आप वर और वधू को देंगी तो वह उन्हें बहुत अच्छा लग सकता है और इसे वह अपने घर पर भी सजा सकते हैं।
2)खास गिफ्ट हैंपर
मार्केट में और ऑनलाइन भी आपको कई तरह के गिफ्ट हैंपर मिल जाएंगे जोआप शादियों में कपल्स को गिफ्ट कर सकती हैं। आप उन्हें खास तरह का गिफ्ट हैंपर दे सकती हैं जिसमें पर्सनलाइज कॉफी मग और फोटो फ्रेम में वर और वधू की फोटो साथ में कोई कपल टी-शर्ट भी दे सकती हैं। यह गिफ्ट वो रोजाना यूज कर सकते हैं और उन्हें यह गिफ्ट पसंद भी आएगा क्योंकि इसमें उनकी फोटो भी होगी और यह एक यूनिक गिफ्ट होगा।
इसे जरूर पढ़ें-Wedding Planning Tips: शादी की तैयारियों के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान
3) पर्सनलाइज घड़ी
शानदार गिफ्ट देने के लिए आप कपल को एक पर्सनलाइज घड़ी भी दे सकती हैं जो वह अपने कमरे की दीवार पर लगा सकते हैं। पर्सनलाइज घड़ी ग्लास से कवर नहीं होती है यह वुड पर ही बनाई जाती है। इस तरह की घड़ी आजकल लोग बर्थडे, एनिवर्सरी और फेयरवेल आदि को यादगार बनाने के लिए देते हैं।
इस बार अगर आप यह गिफ्ट आइटम उन्हें देंगी तो यह उन्हें स्पेशल लग सकता है। इस पर परमानेंट प्रिंटिंग होती है जो ज्यादातर हाई क्वालिटी में होती है जिससे इसकी खूबसूरती अधिक हो जाती है।
4)वुडन बॉक्स कर सकती हैं गिफ्ट
आपको बता दें कि आप एक वुडन बॉक्स भी गिफ्ट कर सकती हैं जिसमें आप कई सारी उनके और उनके परिवार की कई सारी फोटो को एक साथ रखकर दे सकती हैं। यह गिफ्ट उन्हें बहुत पसंद आएगा क्योंकि इसमें उनकी यादें भी होंगी और वह उनके दिल के करीब होगा। आपको कई तरह के वुडन बॉक्स मार्केट में मिल जाएंगे। आप उन्हें डेकोरेट भी खुद से कर सकती हैं और फिर उसमें फोटोज रख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें -घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं हैंडमेड डायरी
तो ये थे वो सभी गिफ्ट जो आप अपनों को शादी पर दे सकती हैं।उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit-freepik/gifts by rashi/knot your type
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों