herzindagi
diy diary

घर पर इन आसान तरीकों से बनाएं हैंडमेड डायरी

बाजार की महंगी डायरियों की जगह घर पर बनाएं हैंडमेड डायरी, जानें आसान तरीका।
Editorial
Updated:- 2021-11-23, 22:26 IST

कई लोगों के लिए डायरी सबसे कीमती तोहफा होता है। जब हम कोई बात किसी और से नहीं कह पाते हैं, तो उसे डायरी में लिखकर जाहिर करते हैं। डायरी लिखना कुछ लोगों की रोजाना आदत में शुमार होता है, लिखने वाले लोग इनपर अपनी रोजाना की गतिविधियां लिखा करते हैं। वैसे तो बाजार में कई तरह के डिजाइनर डायरियां मिल जाती हैं, मगर आप चाहें तो इन्हें घर पर तैयार कर सकती हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर किन सामानों की मदद से आपकी DIY डायरी बनकर तैयार होती है।

फर डायरी-

DIY DIARIES

फर डायरी देखने में बहुत अलग और खूबसूरत लगती है। बाजार में कई डिजाइन की फर डायरीज मिल जाती हैं, मगर आप इन्हें घर पर भी आसानी से बना सकती हैं।

सामान-

  • फर- 1/2 मीटर(मनपसंद)
  • ए4 शीट पेपर- 25 से 30 पन्ने
  • ग्लू- 1
  • कैंची- 1
  • चॉक-1

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले सभी ए4 शीट्स को एक बार फोल्ड करें और फोल्ड करने के बाद इन्हें अलग रख लें।
  • इसके बाद इन शीट्स पर ग्लू लगाकर इन्हें आपस में चिपका दें।
  • इसके बाद फोल्ड की हुई शीट्स को फर के ऊपर रखें और फर को इन शीट्स के बराबर नापकर कैंची से कट कर लें।
  • अब शीट के ऊपरी पन्नों पर ग्लू लगाकर इन्हें अच्छे से कवर कर लें।
  • इसके बाद किसी दूसरे रंग के फर को हार्ट शेप में कट कर लें।

इन आसान तरीकों से आपकी फर डायरी तयार हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-अभिनेता आमिर खान से लेकर क्रिकेटर शिखर धवन तक वर्ष 2021 में हुए अपने साथी से अलग

नोटबुक डायरी-

how to make diy diaries

  • आप के पास कई पुरानी कॉपी रखी होती हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने लिए नोटबुक डायरी तैयार कर सकती हैं। यह बहुत आसानी से तैयार हो जाएंगी, आइए जानते हैं डायरी बनाने का यह तरीका।
  • सबसे पहले कॉपी के बचे हुए खाली पन्नों को फाड़कर अलग कर लें, इसके बाद इन पन्नों को ग्लू की मदद से एक दुसरे से अच्छे से जोड़ दें।
  • इसके बाद एक मोटा सा चार्ट पेपर लें और उसे नोटबुक के पन्नों के नाप में कट कर लें। इसके बाद फ्रंट पेज को स्केच या पेंट कलर से कलर करें।

इन आसान तरीकों से आपकी नोटबुक डायरी तैयार हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-केरल के स्कूल ने जेंडर न्यूट्रैलिटी के लिए की अनोखी पहल, छात्र और छात्राओं की होगी एक जैसी स्कूल यूनिफार्म

विंटेज डायरी-

vintage diaries

विंटेज डायरी देखने में काफी अलग और यूनिक लगती है, बता दें कि बाजार में इस तरह के जर्नल आपको काफी महंगे मिलेगें। इसलिए आप चाहें तो मात्र 20 से 30 रुपए की लागत में भी अपने लिए विंटेज डायरी तैयार कर सकते हैं।

सामग्री-

  • ए4 शीट्स- 15 से 20
  • कॉफी पाउडर- 2 से 3 पैकेट
  • शादी का कार्ड- 1
  • सुई और धागा- 1
  • ग्लू- 1

बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में कॉफी पाउडर लें और उसमें पानी मिलाएं।
  • इसके बाद ए4 शीट्स को बाउल में अच्छे से भिगोकर पन्नों पर कॉफी फैलाएं। फिर उन शीट्स को सुखाने के लिए रख दें। करीब 7 से 8 घंटे तक पन्नों के सूखने के बाद आप इन्हें इकट्ठा कर कर लें।
  • इसके बाद डायरी का कवर बनाने के लिए आप पुराने शादी के कार्ड का इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले शादी के कार्ड को शीट्स के नाप के बराबर कट करें, फिर उन्हें ग्लू की मदद से अच्छे से पेस्ट कर लें।
  • आखिर में सुई-धागे की मदद से कवर और पेंच के बीच में टांके लगा दें।

इन आसान स्टेप्स के साथ आपकी DIY डायरी तैयार हो जाएगी। आप चाहें तो इन्हें किसी को गिफ्ट भी कर सकती हैं।

तो इन दो तरीकों से आप हैंडमेड डायरी तैयार कर सकती हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें साथ ही ऐसे क्रिएटिव DIY के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- mio.medium.com, morningchores.com, pinimg.com, abeautifulmess.com, pinimg.com and coolcrafts.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।