प्यार और शादी दोनों ही रिश्ते किसी के भी जीवन में बहार ले आते हैं, मगर जब इन्हीं रिश्तों में कड़वाहट आने लगती है तो यह बोझ लगने लगते हैं। साल 2021 में देश के कुछ सेलिब्रिटीज के साथ भी ऐसा ही हुआ। किसी ने अपने साथी से अलग होने का फैसला किया, तो किसी ने अपनी शादी ही खत्म कर ली।
हालांकि, कुछ सेलिब्रिटीज ऐसे भी हैं, जो अपने साथी से अलग होने के बाद भी उनके साथ दोस्ती का रिश्ता कायम रखे हुए हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में बताते हैं, जिन्होंने वर्ष 2021 में खुद को एक बंधन से आजाद कर लिया। इस लिस्ट में हाल ही में सुष्मिता सेन का नाम भी जुड़ा है जो अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर रोहमन शॉल से ब्रेकअप कर चुकी हैं।