आजकल चिकनकारी वर्क वाले कुर्ते वियर करना फैशन ट्रेंड का एक अहम हिस्सा है, क्योंकि चिकनकारी आउटफिट्स वेडिंग फंक्शन, पार्टी और ऑफिस वियर में आसानी से पहना जा सकते हैं। इसलिए हमारी वॉर्डरोब में चिकनकारी आउटफिट्स जरूर शामिल होते हैं, यकीनन आपके पास भी होंगे जिन्हें पहनने के बाद सही तरीके से रखना भी बहुत जरूरी है।
अगर ऐसी नहीं किया जाता, तो चिकनकारी वर्क खराब हो सकता है। अगर आप चिकनकारी वर्क के कपड़े अपनी वॉर्डरोब में रख रहे हैं, तो इस तरह रखें कि ये खराब ना हों क्योंकि कई बार गलत तरीके से रखने से आउटफिट्स खराब हो जाते हैं।
आज हम आपको कुछ मजेदार सा टिप्स बताने वाले हैं इसकी मदद से आप आसानी से अपने चिकनकारी कपड़ों की देखभाल कर पाएंगे। ऐसे में आपके कपड़े लंबे समय तक चलेगे और खराब भी नहीं होंगे।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर ऐसे वॉश कर सकती हैं सिल्क साड़ी, चमक और कलर रहेगा बरकरार
अगर आप वार्डरोब में चिकनकारी कुर्ता रख रही हैं, तो साथ फिनाइल की गोलियां रख दें। इससे कपड़े में कीड़े नहीं लगेंगे और बदबू आने की भी समस्या पैदा नहीं होगी। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सूखी मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मगर इस बात का ध्यान रखें कि चिकनकारी आउटफिट्स एक दूसरे के ऊपर ना रखे हों। इससे आपके कुर्ते कीड़ों से बची रहती हैं और वह लंबे समय तक नई दिखते हैं।
हैवी मिरर वर्क के कुर्ते को आप किसी कॉटन के कपड़े में लपेट कर रख सकते हैं। इसके अलावा, आप सॉफ्ट टॉवल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल बाजार में कई तरह के बैग भी मिल जाते हैं, आप कुर्ते को बैग में भी रख सकते हैं। मगर इस बात का ध्यान रखें कि हमेशा कॉटन बैग का ही चुनाव करें। फाइबर वाले कुर्ते के लिए पॉलिएस्टर बैग उपयुक्त हैं।
अगर आपके कुर्ते में हैवी एंब्रॉयडरी वर्क है और नेट लाइनिंग का भी वर्क है, तो आप धागे को आपस में चिपकने या फंसने से बचाने के लिए कुर्ते को पहनने के बाद इस तरह फोल्ड करें कि उसके धागे आपस में न उलझें। इससे कुर्ते की चमक बरकरार रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें- सिल्क की साड़ी को धोते समय इन बातों का रखें ख्याल, कभी भी न करें ये गलतियां
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।