How to Reuse Plastic Glass: ज्यादा खर्च से बचने का सबसे सही तरीका है कि आप चीजों को सही से इस्तेमाल करें। हम अधिकतर बार सामान को बेकार समझकर फेंक देते हैं, जो गलत है। बहुत कम लोगों तो मालूम है कि हम प्लास्टिक के गिलास को भी दोबारा रियूज कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कैसे।
प्लास्टिक के गिलास को गमले की तरह करें यूज
घर में पौधे लगाना हर कोई पसंद करना है। अगर आप गमले के खर्च से बचना चाहते हैं, तो प्लास्टिक के गिलास को यूज करें। आपको बस छोटे-छोटे पौधों को प्लास्टिक के गिलास में मिट्टी डालकर लगाना है। गिलास को खूबसूरत लुक देने के लिए आप गिलास पर कलर भी कर सकते हैं। (घर की इन चीजों को गमले की तरह करें यूज)
प्लास्टिक के गिलास को पेंटिंग के लिए करें यूज
चाहे आपको घर के छोटे मोटे सामान पर कलर करना हो या बच्चों को पेंटिंग करनी हो, आप इन कामों के लिए भी गिलास को रियूज कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको कलर्स के लिए अलग से बॉक्स नहीं खरीदना पड़ा और खर्च बचेगा।
प्लास्टिक के गिलास से बनाएं बॉक्स
प्लास्टिक के गिलास को भी आप बॉक्स बनाकर भी यूज कर सकते हैं। होटल में मिलने वाले छोटे डिब्बों के ढक्कन गिलास पर आसानी से लग जाते हैं। इस बॉक्स को आप छोटे-मोटे सामान को रखने के लिए यूज कर सकते हैं।
प्लास्टिक के गिलास को स्टडी टेबल पर रखें
बहुत से लोग स्टडी टेबल पर छोटा डस्टबिन रखना पसंद करते हैं। आप इस जगह के लिए भी गिलास को यूज कर सकते हैं। छोटे-मोटे कागज और इस गिलास में डालें और रोजाना साफ कर दें। इस ट्रिक से भी आपको प्लास्टिक का गिलास आसानी से रियूज हो जाएगा।
इसे भी पढ़ेंःपुरानी-फटी बेडशीट को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों